कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और भारतीय गठबंधन पार्टियों के 20 सांसद आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे। इस बीच सभी सांसद मणिपुर की स्थिति को लेकर अपनी बात रखेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “आज हम सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे और राष्ट्रपति को मणिपुर की स्थिति और यात्रा के अनुभवों से अवगत कराएंगे।’
#WATCH | LoP in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge speaks on meeting President Droupadi Murmu today, says, "Today we will meet madam President (Droupadi Murmu) at 11.30 am and will bring to the notice of the President the situation in Manipur and our experiences from the visit to… pic.twitter.com/uu60e2TbU1
— ANI (@ANI) August 2, 2023
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात से पहले अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम आज राष्ट्रपति से मिलेंगे। हम राष्ट्रपति के ध्यान में मणिपुर की स्थिति और राज्य की यात्रा के अपने अनुभवों को सामने लाना चाहते हैं।
‘INDIA’ के सांसद दिल्ली लौटे
उल्लेखनीय है कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर पर गया था, जो 29-30 जुलाई वापस दिल्ली लौटा है। विपक्षी दलों के सांसदों ने जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए कई राहत शिविरों का दौरा किया था। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल चूड़चंदपुर में राहत शिविरों में रह रहे कुकी समुदाय के पीड़ितों से मिला।