श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। उन्होंने शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें कई समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इसके बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रमसिंघे ने भारत को संकट के समय मदद देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जबरदस्त विकास कर रहा है।
पीएम मोदी से मिले विक्रमसिंघे
रानिल विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी के अलावा विक्रमसिंघे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मिले। उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और कई महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है।
#Watch | Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets with Ranil Wickremesinghe, President of Sri Lanka. pic.twitter.com/6oHxyBJ5Vd
— ANI (@ANI) July 21, 2023
विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी के साथ की द्विपक्षीय बैठक
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही, दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें से एक समझौता श्रीलंका में यूपीआई स्वीकृति के लिए नेटवर्क-टू-नेटवर्क समझौते के लिए है।
#WATCH | Several Agreements exchanged between India and Sri Lanka in the presence of PM Narendra Modi and President of Sri Lanka Ranil Wickremesinghe, in Delhi.
One of these Agreements is for network-to-network agreements for the UPI acceptance in Sri Lanka. pic.twitter.com/TfAUX5U1ie
— ANI (@ANI) July 21, 2023
पीएम मोदी ने विक्रमसिंघे को दी बधाई
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत किया। उन्होंने आज राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने पर शुभकामनाएं भी देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, – “पिछला एक वर्ष श्रीलंका के लोगों के लिए चुनौतियों से भरा रहा है। एक निकटतम मित्र होने के नाते हमेशा की तरह हम इस संकट के काल में भी श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े रहे और जिस साहस के साथ उन्होंने इस चुनौतियों का सामना किया मैं इसके लिए उनका अभिनंदन करता हूं।”
#WATCH | I welcome Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe and his delegation to India. As he completes one year in office, I congratulate him on this. The people of Sri Lanka faced many challenges last year but like a close friend we stood shoulder to shoulder with the people… pic.twitter.com/yAeLlKV6p3
— ANI (@ANI) July 21, 2023
आज हमने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अतंरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। हमारा मानना है कि भारत-श्रीलंका के सुरक्षा और विकास एक दूसरे से जुड़े रहें। इसलिए यह आवश्यक है कि हम एक-दूसरे की सुरक्षा और संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए साथ मिलकर काम करे।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "We agree on the enhancement of air connectivity between India and Sri Lanka. To increase trade and travel by people, we have taken the decision to start passenger ferry services between Nagapattinam in Tamil Nadu and Kankesanturai in Sri Lanka…" pic.twitter.com/Qhq8iATh9Z
— ANI (@ANI) July 21, 2023
आज हमने आर्थिक साझेदारी के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट अपनाया है। यह विजन दोनों देशों के लोगों के बीच समुद्री, वायु, ऊर्जा और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करना और पर्यटन, बिजली, व्यापार, उच्च शिक्षा और कौशल विकास में आपसी सहयोग को तेज करना है। यह श्रीलंका के प्रति भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का दृष्टिकोण भी बनाता है।
#WATCH | "The Agreement signed to launch UPI in Sri Lanka, will increase Fintech connectivity," says Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/IkzPGGeoMG
— ANI (@ANI) July 21, 2023
आज हमने मछुआरों की आजीविका से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। हम इस बात पर सहमत हैं कि हमें इस मामले पर मानवीय दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना चाहिए। हमने श्रीलंका में पुनर्निर्माण और सुलह के बारे में भी बात की। राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने मुझे अपने समावेशी दृष्टिकोण के बारे में बताया। हमें उम्मीद है कि श्रीलंका सरकार तमिलों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी और समानता, न्याय और शांति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Today, we also discussed the issues related to the livelihood of fishermen. We agree that we should go ahead on the matter with a humane approach. We also spoke about reconstruction and reconciliation in Sri Lanka. President… pic.twitter.com/as2bz9L6Bb
— ANI (@ANI) July 21, 2023
विक्रमसिंघे ने भारत का जताया आभार
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा कि पीएम मोदी और मेरा मानना है कि भारत के दक्षिणी हिस्से से श्रीलंका तक एक बहु-परियोजना पेट्रोलियम पाइपलाइन के निर्माण से श्रीलंका को काफी मदद मिलेगी। इससे ऊर्जा संसाधनों की सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस दौरान उन्होंने भारत का आभार भी जताया।
#WATCH | I have congratulated Prime Minister Modi on the great strides India continues to make under his leadership in economic infrastructure and technological progress in ensuring growth and prosperity for the people of India. We believe that India's growth will be beneficial… pic.twitter.com/yIGj3RtxtO
— ANI (@ANI) July 21, 2023
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा- संकट के समय भारत ने दिया साथ
विक्रमसिघे ने कहा कि मैं धन्यवाद करना चाहता हूं कि संकट के समय में पीएम मोदी और भारत सरकार ने हमें अमूल्य सहयोग दिया। उन्होंने कहा, – “पदभार ग्रहण करने के बाद यह मेरी भारत की पहली यात्रा है। मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी कि उनके नेतृत्व में भारत जबरदस्त विकास कर रहा है। मैंने प्रधानमंत्री को श्रीलंका के सामने आने वाली चुनौतियों और हमारे द्वारा किए गए सुधारों से भी अवगत कराया है। मैंने उन्हें अर्थव्यवस्था में सुधार लाने की अपनी प्रतिबद्धता से भी अवगत कराया, जिससे सभी वर्गों को लाभ होगा..हमें अपनी अर्थव्यवस्था को विकास पथ पर ले जाने की जरूरत है।
मैंने पीएम मोदी को उन असाधारण चुनौतियों से भी अवगत कराया है, जो श्रीलंका ने पिछले वर्ष में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से अनुभव की हैं और इन चुनौतियों पर काबू पाने के लिए मैंने कई मोर्चों पर सुधार उपायों का नेतृत्व किया है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारे आधुनिक इतिहास में सबसे चुनौतीपूर्ण अवधि में श्रीलंका को प्रदान की गई एकजुटता और समर्थन के लिए गहरी सराहना व्यक्त की है।”