भारत और श्रीलंका के बीच एक बड़ी रणनीतिक साझेदारी आकार ले रही है, जिससे चीन की चिंता बढ़ना तय है। दरअसल, भारत की प्रमुख शिपबिल्डिंग कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) श्रीलंका की कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी (CDPLC) में निर्णायक हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस डील की कुल कीमत 53 मिलियन डॉलर (करीब 439 करोड़ रुपये) होगी। इस कदम से न केवल भारत की समुद्री रणनीतिक पहुंच में वृद्धि होगी, बल्कि यह हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती दखल को भी चुनौती देगा।
CDPLC एक प्रतिष्ठित शिपबिल्डिंग कंपनी है, जो जापान, नार्वे, फ्रांस, भारत, यूएई और अफ्रीका जैसे देशों के लिए टैंकर, गश्ती जहाज और केबल बिछाने वाले जहाज बना चुकी है। वहीं, MDL भारत में स्कॉर्पियन या कलवरी क्लास की 6 पनडुब्बियां बना चुकी है और 3 और पनडुब्बियों के निर्माण का ऑर्डर भी उसके पास है। यही नहीं, वह 70,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट-75I के लिए जर्मनी की थाइसनक्रुप मरीन सिस्टम के साथ भी साझेदारी की दौड़ में है।
🔶#MDL is set to acquire a controlling stake in Colombo Dockyard PLC (CDPLC), Sri Lanka’s largest shipyard, in a deal worth up to USD 52.96 million. This marks MDL’s first international acquisition.Located in the Port of Colombo, CDPLC gives MDL a strategic foothold in the Indian… pic.twitter.com/B6ff1Pq053
— Mazagon Dock Shipbuilders Limited (@MazagonDockLtd) June 27, 2025
इस डील के तहत MDL दो चरणों में CDPLC के शेयर खरीदेगी—पहले मौजूदा जापानी कंपनी ओनोमिच डॉकयार्ड लिमिटेड से शेयर खरीदे जाएंगे और फिर CDPLC नए शेयर जारी कर MDL को देगा। यह डील दक्षिण एशिया में भारत की समुद्री उपस्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ उसे वैश्विक शिपयार्ड नेटवर्क का हिस्सा बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
चीन के लिए यह डील इसलिए चिंता का विषय बन सकती है क्योंकि वह पहले ही श्रीलंका के हम्बनटोटा पोर्ट को 99 साल की लीज पर लेकर हिंद महासागर में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। अब अगर भारत की सरकारी शिपबिल्डिंग कंपनी श्रीलंका में मजबूत पकड़ बनाती है, तो यह ड्रैगन के रणनीतिक हितों पर सीधा प्रहार होगा और हिंद महासागर में चीन की मौजूदगी को संतुलित करने की दिशा में भारत का ठोस कदम माना जाएगा।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel