भारत ने आज मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 4 का परीक्षण किया। ओडिशा के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से इस मिसाइल को लॉन्च किया गया। परीक्षण के दौरान यह मिसाइल अपने सभी मानकों पर सफल रहा।
स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड के मुताबिक यह एक रूटीन ट्रेनिंग लॉन्च थी जिसमें सारे ऑपरेशनल पैरामीटर्स की जांच की गई। रक्षा एवं अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने दो साल पहले 6 जून 2022 को भी इसका परीक्षण किया था। यह काफी ताकतवर मिसाइल है। इससे भारतीय सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी। यह मिसाइल दुश्मन देशों को छक्के छुड़ाने की क्षमता रखता है।
A successful launch of an Intermediate Range Ballistic Missile, Agni-4, was carried out from the Integrated Test Range in Chandipur, Odisha on September 06, 2024. The launch successfully validated all operational and technical parameters. It was conducted under the aegis of the… pic.twitter.com/mrTXbFkS5B
— ANI (@ANI) September 6, 2024
इससे पहले 4 अप्रैल को भारत ने नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम का भी सफल उड़ान परीक्षण किया। सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर यह सफल उड़ान परीक्षण किया था।अग्नि मिसाइल भारत द्वारा विकसित एक बैलिस्टिक मिसाइल है। यह लंबी दूरी के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है।