विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए साफ कहा है कि भारत आतंकवाद को लेकर अब किसी प्रकार की “परमाणु ब्लैकमेलिंग” के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि भारत अपने नागरिकों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह कदम उठाएगा, चाहे दुश्मन सीमा पार ही क्यों न हो। न्यूयॉर्क में 9/11 मेमोरियल के पास वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में न्यूज़वीक के कार्यक्रम में जयशंकर ने यह बयान दिया।
उन्होंने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले को कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर हमला बताते हुए कहा कि इसका मकसद पर्यटन उद्योग को तबाह करना और धार्मिक विद्वेष फैलाना था। आतंकियों ने हमला करने से पहले लोगों से उनका धर्म पूछा—यह केवल आतंकी कार्रवाई नहीं, बल्कि आर्थिक युद्ध था।
#WATCH | संयुक्त राज्य अमेरिका: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर वाशिंगटन, डीसी में पहुंचे।#UnitedStates |#ExternalAffairsMinister |#SJaishankar | #WashingtonDC | @DrSJaishankar | pic.twitter.com/yxkHpDCT6E
— One India News (@oneindianewscom) July 1, 2025
जयशंकर ने ज़ोर देकर कहा कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन किसी छिपे हुए नेटवर्क की तरह नहीं हैं, बल्कि वहां के आबादी वाले शहरों में खुलेआम कॉर्पोरेट मुख्यालयों जैसे काम करते हैं। भारत ने इन्हीं को निशाना बनाते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया, जो पहलगाम में मारे गए 26 नागरिकों की हत्या का बदला था।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब भारत उन देशों को बख्शेगा नहीं जो आतंकवाद को सहारा, फंडिंग और प्रशिक्षण देते हैं। भारत अब आतंकियों को “प्रॉक्सी” मानकर उन्हें छूट नहीं देगा, और चाहे वह सीमा पार ही क्यों न हों, जवाबी कार्रवाई होगी।
जयशंकर ने यह भी कहा कि वर्षों तक यह तर्क दिया गया कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु ताकत हैं, इसलिए भारत को संयम बरतना चाहिए। लेकिन अब यह सोच बदल चुकी है— “हम झुकेंगे नहीं। जो हमला करेगा, हम उसे मारेंगे।”
जयशंकर इस समय अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं और वाशिंगटन डीसी में होने वाली क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने यात्रा की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में “आतंकवाद का मानवीय नुकसान” विषय पर प्रदर्शनी का उद्घाटन कर की, जो भारत के स्थायी मिशन द्वारा आयोजित की गई थी।
"Trend lines of India-US bilateral ties very positive": Jaishankar expresses hope for successful trade-deal
Read @ANI Story | https://t.co/GTz3s2vZkf#SJaishankar #India #US #tradedeal pic.twitter.com/GCPm6IfysH
— ANI Digital (@ani_digital) July 1, 2025
इस पूरे बयान से भारत ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अब वह आतंकवाद के खिलाफ न केवल सख्त रवैया अपनाएगा, बल्कि हर मोर्चे पर निर्णायक कार्रवाई भी करेगा—भले ही इसके लिए परमाणु हथियारों की धमकी को भी नजरअंदाज क्यों न करना पड़े।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel