2016 में बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हुए भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान (पंजीकरण K-2743) का मलबा चेन्नई तट से लगभग 140 समुद्री मील (लगभग 310 किमी) दूर पाया गया है।
राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान ने हाल ही में लापता एएन-32 के अंतिम ज्ञात स्थान पर गहरे समुद्र में अन्वेषण क्षमता वाला एक स्वायत्त अंडरवाटर वाहन (एयूवी) तैनात किया था। खोजी गई तस्वीरों की जांच की गई और उन्हें एएन-32 विमान के जैसा पाया गया।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि संभावित दुर्घटना स्थल पर किसी अन्य विमान के लापता होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। जिसके कारण संभव है कि यह मलबा दुर्घटनाग्रस्त आईएएफ एएन-32 (के-2743) का हो सकता है।
The debris of the Indian Air Force An-32 aircraft (registration K-2743) that went missing over the Bay of Bengal in 2016 has been found approximately 140 nautical miles (approx. 310 Km) from the Chennai coast.
National Institute of Ocean Technology which functions under the… pic.twitter.com/XyEWQcs1zn
— ANI (@ANI) January 12, 2024
22 जुलाई 2016 को लापता हुआ था विमान
22 जुलाई 2016 को भारतीय वायुसेना का यह विमान एक ऑपरेशनल मिशन के दौरान लापता हो गया था। विमान में कुल 29 लोग सवार थे। यह विमान अचानक लापता हो गया था। समंदर में चले लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद भी विमान का कुछ पता नहीं चल पाया। अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने विमान के मलबे का पता लगा लिया है।
उच्च तकनीकी से लैस एयूवी ने मलबे का पता लगाया
मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के अंतर्गत काम करनेवाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एएन-32 विमान के लापता होने वाली जगह पर गहरे समुद्र में एक ऑटोनोमनस अंडर वाटर वाहन (एयूवी) को तैनात किया। यह विशेष तकनीकी क्षमताओं से लैस वाहन है। मल्टी बीम सोनार, सिंथेटिक एपर्चर सोनार और उच्च रिज़ॉल्यूशन फोटोग्राफी सहित कई पेलोड का उपयोग करके अंतत: समंदर के अंदर 3400 मीटर की गहराई पर दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे का पता चला।
चेन्नई तट से करीब 310 किमी की दूरी पर मिला मलबा
बंगाल की खाड़ी में जिस जगह पर मलबा मिला वह चेन्नई के तट से करीब 310 किमी की दूरी पर स्थित है। तमाम विश्लेषण के बाद यह पता चला कि यह मलबा दुर्घटनाग्रस्त विमान एएन-32 का है। क्योंकि उस इलाके में किसी और विमान के दुर्घटनाग्रस्त या लापता होने की कोई रिपोर्ट नही है।