पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी सैन्य रणनीति में निर्णायक मोड़ लेते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” की शुरुआत की, जिसके तहत भारतीय वायु सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। अब भारतीय वायु सेना ने एक वीडियो जारी कर दुनिया को अपने पराक्रम और ताकत का अहसास दिलाया है।
IAF का शक्ति प्रदर्शन
भारतीय वायु सेना द्वारा जारी किए गए वीडियो में आसमान में शौर्य प्रदर्शन करते सुखोई, मिराज और तेजस जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों को दर्शाया गया है। वीडियो का संदेश साफ है — भारत के वायु वीरों को कोई रोक नहीं सकता, उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती।
#IndianAirForce@PMOIndia@rajnathsingh@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD @HQ_IDS_India @adgpi @indiannavy@IndiannavyMedia @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/xXnycOOXva
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 20, 2025
ऑपरेशन सिंदूर की विशेषताएं
-
स्थान: पाकिस्तान और PoK के आतंकी लॉन्चपैड
-
दिनांक: 6-7 मई 2025 की रात
-
उद्देश्य: पहलगाम हमले का बदला लेना; आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह करना
-
टारगेट: 9 आतंकी ठिकाने (कोई सैन्य या नागरिक लक्ष्य नहीं)
-
परिणाम: कई आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि
भारत ने साफ किया कि कार्रवाई केवल आतंकी ठिकानों पर केंद्रित थी और नागरिकों या पाकिस्तानी सेना को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। इससे भारत की सटीक और नैतिक सैन्य रणनीति को बल मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश
ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा:
“टेरर और टॉक साथ नहीं चल सकते, टेरर और ट्रेड साथ नहीं चल सकते, और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता।”
उन्होंने दो टूक कहा कि अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो सिर्फ और सिर्फ आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर होगी।
पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा
इस एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के भीतर भी उथल-पुथल देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को काफी समर्थन मिला है, जबकि पाकिस्तान की स्थिति एक बार फिर आतंकी शरणस्थली के रूप में उजागर हुई है।
ऑपरेशन सिंदूर केवल एक जवाबी हमला नहीं है, बल्कि यह भारत की नई सैन्य सोच और स्पष्ट कूटनीतिक नीति का प्रतीक है — आतंकवाद का जवाब अब निर्णायक और सीमाओं के पार दिया जाएगा।