भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर ने सिक्किम में 17 हजार फुट की ऊंचाई पर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) दागने का अभ्यास किया। इस प्रशिक्षण अभ्यास में गुरुवार को सेना की पूर्वी कमान और पैदल सेना इकाइयों (इन्फेंट्री) की मिसाइल-फायरिंग टुकड़ियों ने भाग लिया। सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि एटीजीएम टुकड़ियों ने शानदार तरीके से बख्तरबंद खतरों को बेअसर करने की क्षमता प्रदर्शन किया। अभ्यास से भविष्य में दुर्गम और ऊंचाई वाले क्षेत्र के मिशन पर सफलता पाने में आसानी होगी।
इसमें आगे कहा गया है कि ऊच्च ऊंचाई वाले माहौल में एटीजीएम प्रणाली के प्रदर्शन के दौरान ‘एक मिसाइल-एक टैंक’ के लक्ष्य को हासिल किया गया।
#WATCH | Trishakti Corps, Indian Army conducted a training exercise of Anti-Tank Guided Missile (ATGM) firing at a Super High-Altitude Area of 17000 Feet in Sikkim. Missile Firing Detachments from Mechanised and Infantry Units of the entire Eastern Command participated in the… pic.twitter.com/Rr98SrkXmi
— ANI (@ANI) April 11, 2024