सुप्रीम कोर्ट की वकील और दिल्ली भाजपा की सचिव बाँसुरी स्वराज ने सोशल मीडिया ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर सोमवार (14 अगस्त, 2023) को पोस्ट कर बताया कि ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के लेख में कूमी कपूर द्वारा उनके हवाले से दिया गया बयान गलत है। बाँसुरी ने यह भी कहा कि पत्रकार निधि शर्मा की किताब में उनके नाम पर ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है, जैसा कि कूमी कपूर (Coomi Kapur) के कॉलम में दावा किया गया है।
स्वराज ने अपने पोस्ट में लिखा, “आज इंडियन एक्सप्रेस में कूमी कपूर के लेख ‘शेल शॉक्ड’ में मेरे हवाले से दिया गया बयान झूठा है। लेखिका निधि शर्मा द्वारा लिखित किताब के उस अध्याय में जिसका सन्दर्भ दिया गया है, ऐसा कोई बयान मेरे हवाले से नहीं दिया गया है। जो कुछ लिखा गया है उससे निधि शर्मा भी उतनी ही हैरान हैं।”
The statement attributed to me in the article "Shell Shocked" by Coomi Kapur in @IndianExpress today is false. No such statement has been attributed to me by author Nidhi Sharma in the chapter of her book referred. @nidhi_sharma is equally surprised by what has been written!
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) August 13, 2023
‘इंडियन एक्सप्रेस’ में रविवार (13 अगस्त, 2023) को छपे कूमी कपूर के कॉलम ‘इनसाइड ट्रैक‘ में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बारे में एक अजीब ही दावा किया गया है। इसमें लिखा है, “सुषमा स्वराज की बेटी बाँसुरी स्वराज इस बात की पुष्टि करती हैं कि उनकी माँ (सुषमा स्वराज) को 2019 में बिना किसी पूर्व सूचना के मंत्रिमंडल से हटा दिए जाने पर गहरा सदमा लगा था। यहाँ तक कि जब वह शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन पहुँचीं, तब भी स्वराज को उम्मीद थी।”
कपूर ने यह दावा किया और इसका श्रेय निधि शर्मा की नई किताब ‘वीमेन इन इंडियन पॉलिटिक्स’ को दिया। जबकि बाँसुरी स्वराज के अनुसार, लेखिका निधि शर्मा, जिनकी किताब का हवाला कूमी कपूर ने दिया है, वह भी इस दावे से उतनी ही हैरान हैं।
Join us for the launch of my book #SheTheLeader where @smritiirani will be the Chief Guest. Launch will be followed by a discussion with @RaoKavitha, @ManishTewari and @JohnBrittas and moderated by me.
Published by @AlephBookCo the book traces the journey of 17 women politicians pic.twitter.com/sukH0ljYg0
— Nidhi (@nidhi_sharma) August 11, 2023