भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल में 68 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी चुका दिया। भारतीय टीम ने कुल तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम सिर्फ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच जीतते ही भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
T20 World Cup | India enter final, beat England (103 all out) by 68 runs in the Semi-Final
India to face South Africa in Finals in Barbados, on 29th June pic.twitter.com/p6NK8V5nXG
— ANI (@ANI) June 27, 2024
भारतीय टीम ने नॉकआउट में दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में किसी भी टीम की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच 68 रनों से जीतकर कमाल कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की टीम के नाम है। वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रनों से जीता था।
T20 WC: Rohit Sharma reveals plan of action behind sucess of "gun spinners" against England in semi-final
Read @ANI Story | https://t.co/0mVbEMBdAt#RohitSharma #TeamIndia #T20WC2024 #Cricket #spin pic.twitter.com/8G6pciDz2v
— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2024
T20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे बड़ा जीत अंतर (रनों के अनुसार)
74 रन – वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2012, सेमीफाइनल
68 रन – IND vs ENG, प्रोविडेंस, 2024, सेमीफाइनल
57 रन – श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, 2009, सेमीफाइनल
36 रन – वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, 2012, फाइनल
T20 World Cup Semi-Final | Kuldeep Yadav gets his second wicket. Harry Brook b Kuldeep Yadav 25 (19b). England 68/6 (10.4 overs), need 104 runs in 56 balls
— ANI (@ANI) June 27, 2024
टी20 वर्ल्ड कप में दर्ज की चौथी सबसे बड़ी जीत
भारत की टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के लिहाज से ये चौथी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला 90 रनों से जीता था, जो उसकी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है।
T20 वर्ल्ड कप में रनों के मामले में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत
90 रन बनाम इंग्लैंड, 2012
73 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014
71 रन बनाम जिम्बाब्वे, 2022
68 रन बनाम इंग्लैंड, 2024
66 रन बनाम अफगानिस्तान, 2021
T20I में भारतीय टीम ने लगातार जीता 12वां मैच
भारतीय टीम की ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 7वीं जीत है। इससे पहले किसी एक एडिशन में भारतीय टीम ने इतने मैच नहीं जीते थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लगातार 11 वीं जीत है, जो दिसंबर 2023 से जून 2024 तक हैं।