लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की धाक दुनिया में और बढ़ गई है। यही वजह है कि फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान जैसे देशों के बाद अब अन्य देश भी भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को बेहद इच्छुक हैं। जो पहले से ही भारत के रणनीतिक साझेदार हैं, वह अपनी दोस्ती को और अधिक मजबूत करना चाहते हैं। हाल ही में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली ने भी भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को नया मुकाम देने की प्रतिबद्धता जताई है। अब इंडोनेशिया भी भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को गहरा करना चाहता है।
यही वजह है कि इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियांतो ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे में फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर गहरी चर्चा की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो ने फोन किया। बहुत खुशी हुई। राष्ट्रपति पद पर उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की। भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की जो हमारे सभ्यतागत संबंधों पर आधारित हैं।’’
Delighted to receive a phone call from President-elect @prabowo. Wished him success for his upcoming Presidency. We discussed ways to strengthen comprehensive strategic partnership between India and Indonesia that are based on our civilizational ties.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2024
बीते अप्रैल में राष्ट्रपति बने थे सुबियांतो
अप्रैल में इंडोनेशिया के चुनाव आयोग ने औपचारिक रूप से सुबियांतो को राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किया था। वहीं भारत में अप्रैल से लेकर जून तक चुनाव हुए और 4 जून को नतीजे आने के बाद नरेंद्र मोदी भी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने। अब दोनों देशों के नेता भारत-इंडोनेशिया की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना चाहते हैं।