कोलकाता रेप केस की सुनवाई के दौरान मंगलवार को अदालत में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। सरकारी वकील ने दावा किया कि आरोपियों ने पीड़िता को इन्हेलर उसकी मदद के लिए नहीं, बल्कि दोबारा रेप करने की नीयत से दिया था। इस मामले में आरोपी मोनोजीत, जैब मोहम्मद और प्रमित की 10 दिन की पुलिस रिमांड पर अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने अदालत को बताया कि तीनों आरोपी जमानत की मांग नहीं कर रहे हैं और वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभियोजन पक्ष को भी उनकी ओर से किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचाई गई है। बचाव पक्ष ने दलील दी कि इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और उन्हें फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) भेजा जा चुका है।
अब अदालत का आदेश आने तक सभी की निगाहें इस हाई-प्रोफाइल मामले में होने वाले अगले कदम पर टिकी हैं।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel