आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख बनाया गया है। आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा 30 जून को अपना कार्यभार संभालेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिलहाल सामंत गोयल रॉ प्रमुख हैं।
Ravi Sinha, IPS (CG:88) to be the new Secretary, Research & Analysis Wing. pic.twitter.com/vEr3hfokZJ
— ANI (@ANI) June 19, 2023
बता दें कि रवि सिन्हा 30 जून को सामंत गोयल का स्थान लेंगे। उनका कार्यकाल दो साल का होगा।