उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि शोध विद्वानों को भारत के बारे में समय-समय पर फैलाई जाने वाली गलत और राष्ट्र विरोधी विमर्श का मुकाबला करने के लिए सबसे आगे रहना होगा।
उपराष्ट्रपति ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
यूरोप के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर स्पष्ट रूप से कटाक्ष करते हुए धनखड़ ने कहा कि अगर ऐसे गलत एजेंडे वाले लोगों के लिए यहां चीजें काम नहीं करती हैं, तो वे यूरोप जा सकते हैं, ब्रिटेन जा सकते हैं, वहां हमेशा उन्हें सुनने वाले कुछ लोग होंगे।
“Narratives that are pernicious, sinister…”: Vice President Jagdeep Dhankhar takes veiled dig at Rahul Gandhi
Read @ANI Story | https://t.co/fln8Pi7asc#JagdeepDhankhar #RahulGandhi #Europe pic.twitter.com/YBw07HjJpk
— ANI Digital (@ani_digital) September 14, 2023
धनखड़ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब कुछ लोग भारत का विकास देखते हैं, तो उन्हें यह हजम नहीं होता है। उपराष्ट्रपति ने भारतीय वैश्विक परिषद के पुनर्निर्मित पुस्तकालय के उद्घाटन के बाद कहा कि ऐसे नैरेटिव समय-समय पर प्रसारित होते रहते हैं, जो हानिकारक, भयावह और राष्ट्र विरोधी हैं।
राहुल गांधी ने लोकतंत्र को लेकर की थी टिप्पणी
राहुल गांधी ने पिछले शुक्रवार को ब्रसेल्स में कहा था कि भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों पर बड़े पैमाने पर हमला हुआ है और देश की लोकतांत्रिक संरचनाओं को दबाने के इस प्रयास पर यूरोपीय संघ के लोगों में चिंताएं हैं। भाजपा ने भी राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर देश का अपमान करने और भारत विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है।