अमेरिका के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में डिनर किया. इसके बाद पीएम ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कई सारे तोहफे दिए हैं. आइए जानते हैं कि इन तोहफों में क्या-क्या शामिल हैं.
Vintage camera, antique book galley- US President Joe Biden presents PM Modi with gifts
Read @ANI Story | https://t.co/Iv1LDL2vc1#JoeBiden #PMModi #VintageCamera #US pic.twitter.com/x7MMxx9SYU
— ANI Digital (@ani_digital) June 22, 2023
(1) पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को The Ten Principal Upanishads नाम की किताब का पहला एडिशन गिफ्ट किया है. किताब को लंदन के फेबर एंड फेबर लिमिटेड ने पब्लिश किया है, जबकि यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो ने इसे प्रिंट किया है.
PM Narendra Modi gifts a copy of the first edition print of the book, ‘The Ten Principal Upanishads’ published by Faber and Faber Ltd of London and printed at the University Press Glasgow to President Joe Biden pic.twitter.com/95kKhQS267
— ANI (@ANI) June 22, 2023
(2) राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक खास चंदन की लकड़ी से बने बॉक्स को गिफ्ट किया गया है. इसे जयपुर के एक मास्टर शिल्पकार द्वारा हाथों से बनाया गया है. मैसूर से लाए गए चंदन में खूबसूरत नक्काशी भी की गई है.
(3) बॉक्स के भीतर गणेश भगवान की मूर्ति है, जिसे कोलकाता के पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के एक परिवार द्वारा तैयार किया गया है. बॉक्स में चांदी का एक दीया भी है, जिसे कारीगारों ने हाथों से तैयार किया गया है.
(4) पीएम मोदी ने बाइडेन को जो बॉक्स गिफ्ट किया है, उसमें 10 दान की छोटी-छोटी डिब्बियां हैं. इन डिब्बियों में तिल से लेकर सोने के सिक्के तक शामिल हैं. इसे धार्मिक मान्यतों के आधार पर बाइडेन को गिफ्ट किया गया है.
(5) बॉक्स के भीतर उन छोटी-छोटी डिब्बियां में पंजाब का घी, झारखंड का सिल्क, उत्तराखंड का चावल और महाराष्ट्र का गुड़ भी शामिल है. 99.5 फीसदी शुद्ध चांदी का सिक्का और गुजरात का नमक भी इन डिब्बियों में रखकर गिफ्ट किया गया है.
(6) प्रधानमंत्री मोदी ने यूएस फर्स्ट लेडी डॉ जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया है. ये हीरा पृथ्वी से खोदे गए हीरों के रासायनिक और ऑप्टिकल गुणों को दर्शाता है.
PM Modi gifts President Joe Biden, US First Lady Jill Biden- Sandalwood box with 'das danams,' green diamond
Read @ANI Story | https://t.co/ofjHjpGypp#PMModi #JoeBiden #JillBiden #SandalwoodBox #US #WhiteHouse pic.twitter.com/1wBbS15YPo
— ANI Digital (@ani_digital) June 22, 2023
(7) Papier mâché वो बॉक्स है, जिसमें हरे हीरे को रखकर गिफ्ट किया गया है. इसे कार-ए-कलमदानी के रूप में जाना जाता है. कश्मीर में तैयार होने वाला ये खास बॉक्स कागज की लुगदी और नक्काशी के साथ तैयार किया गया है.