राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार (3 नवंबर 2025) को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। दोपहर करीब 2 बजे लोहा मंडी-रोड सीकर रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने 5 किलोमीटर लंबी सड़क पर कहर बरपा दिया। बेकाबू डंपर ने अपने रास्ते में आने वाली कारों, बाइकों, तिपहिया वाहनों और पैदल चलने वालों को बेरहमी से कुचल दिया। इस भयानक हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर का चालक नशे की हालत में था और उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिखा कि डंपर लोहा मंडी रोड से तेज रफ्तार में हाईवे की ओर चढ़ रहा था। अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ने पर वह लगातार कई वाहनों को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ता गया। कई बाइक सवार सड़क किनारे खड़े थे, जिन्हें वह सीधे रौंदता हुआ निकल गया। हादसे के बाद सड़क पर चारों तरफ खून, टूटे वाहनों का मलबा और बिखरे हुए शवों का भयावह दृश्य देखा गया।
*Trigger Warning – Senstive Visuals*
एक्सीडेंट कितना भयावह था इसका अंदाजा घटनास्थल से आए विजुअल्स से लगाया जा सकता है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है डंपर के ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया.
हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.… https://t.co/It4YKcKoDp pic.twitter.com/ud53yfutlX
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) November 3, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज ने लोगों का दिल दहला दिया है — सड़क खून से लाल है, जगह-जगह शव पड़े हैं, घायल लोग अपनी गाड़ियों के अंदर से ही मदद के लिए चिल्ला रहे हैं। एक चश्मदीद ने बताया, “जो भी डंपर के सामने आया, वह बच नहीं सका… लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे, लेकिन डंपर ने किसी को नहीं छोड़ा।”
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुँचीं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मृतकों के परिवारों को मुआवजे और दुर्घटना की विस्तृत जाँच के आदेश भी दिए गए हैं।
Drunk Driver, Death Dumper, and Ramped Over Everything in Sight for 5 KM#Jaipur 's #Lohamandi Road Saw a Drunk Driver's Out-of-Control
Dumper Wreak Havoc for 5 KM 12 Dead, More Than 40 Injured#JaipurAccident #Rajasthan #BreakingNews #RoadAccident #BhajanlalSharma #Harmada https://t.co/0y1ZjrLO2T pic.twitter.com/i33JE3dLxb
— Indian Observer (@ag_Journalist) November 3, 2025
इस दर्दनाक हादसे ने जयपुर समेत पूरे राजस्थान को हिला दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर फिर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel