जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने शुक्रवार को कहा कि स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए भारत एक अपरिहार्य भागीदार है साथ ही, उन्होंने कहा कि टोक्यो और नई दिल्ली एक साथ इस क्षेत्र में सहयोग का और विस्तार करना चाहेगा।
India, Japan emphasize role of partnership in ensuring free, open, prosperous Indo-Pacific region
Read @ANI Story | https://t.co/kxYCEGp0af#Japan #India #IndoPacific pic.twitter.com/QloQM7SxRP
— ANI Digital (@ani_digital) July 27, 2023
यथास्थिति को बलपूर्वक बदलने की कोशिश नहीं होगी बर्दाश्त
भारत-जापान फोरम में एक संबोधन में, अतिथि मंत्री ने मई में समूह के हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में जी 7 देशों के नेताओं के एक दावे का भी उल्लेख किया। इसमें कहा गया था कि बलपूर्वक यथास्थिति को बदलने के किसी भी प्रयास को कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
हयाशी ने कहा कि जापान अपने जी 20 अध्यक्ष पद को सफल बनाने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक है, खासकर अंतर-सरकारी मंच के आगामी शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए।
#WATCH | Delhi: "…To expand our bilateral relationship, it is important that we promote people-to-people exchange. Our PMs agreed to further promote exchanges. This year 2023, we have named It as Japan India tourism year exchange. India is an integral partner in the United… pic.twitter.com/rJCpgmpZOk
— ANI (@ANI) July 28, 2023
चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटना जरूरी
जापानी विदेश मंत्री ने कहा कि जब तक कि ग्लोबल साउथ के सामने आने वाली चुनौतियों से प्रभावी ढंग से नहीं निपटा जाता, तब तक अंतरराष्ट्रीय कानून को कायम रखने का आह्वान केवल एक नारे की तरह लगेगा।
दो दिवसीय दौरे पर जापानी विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी टिप्पणी में जापान को भारत का स्वाभाविक साझेदार बताया। गौरतलब है कि जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | Delhi: "…What really does Japan means to India? Japan is in many ways the exemplary moderniser. It is an example of relevance…It’s also a country for which there is a lot of goodwill in history. Today under PM Modi, we also had great modernisation. A self-reliant… pic.twitter.com/K5bRfhtVqK
— ANI (@ANI) July 28, 2023