विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जा रही पिच पर उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चारों खाने चित करने का कारनामा किया।
जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और टॉम विलियम हार्टले को अपना शिकार बनाया। टेस्ट क्रिकेट में ये 10वां मौका है जब जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए।
#INDvsENG 2nd Test | Jasprit Bumrah takes six wickets, bundle out England for 253; India lead by 143 runs
(Source: BCCI) pic.twitter.com/Xp5ACG8oAc
— ANI (@ANI) February 3, 2024
41 साल बाद भारत में हुआ कुछ ऐसा
जसप्रीत बुमराह ने इस शानदार गेंदबाजी के दौरान नंबर 3, नंबर 4, नंबर 5 और नंबर 6 के बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। 1983 के बाद ये भारत में पहला मौका है जब किसी तेज गेंदबाज ने नंबर 3, नंबर 4, नंबर 5 और नंबर 6 के बल्लेबाज का विकेट अपने नाम किया हो। इससे पहले कपिल देव ने 1983 में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
इस पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए। जसप्रीत बुमराह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 6781 गेंदों में ये कारनामा किया। इससे पहले उमेश यादव ने 7661 गेंदों पर 150 विकेट लिए थे।
Indian pacer Jasprit Bumrah completes 150 wickets in Test cricket.
(file pic) pic.twitter.com/Y4cMa8rHB0
— ANI (@ANI) February 3, 2024
सबसे कम गेंदों पर 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय
- 6781 गेंद- जसप्रीत बुमराह
- 7661 गेंद- उमेश यादव
- 7755 गेंद- मोहम्मद शमी
- 8378 गेंद- कपिल देव
- 8380 गेंद- आर अश्विन