छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस पर भ्रष्टाचार, लूट और वंशवाद की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया।
‘पिछले 5 साल में छ्त्तीसगढ़ में केवल घोटाले हुए’
जनता को संबोधित करते हुए नड्डा ने महादेव बेटिंग ऐप घोटाले को लेकर कहा कि पिछले 5 साल में छ्त्तीसगढ़ में केवल घोटाले ही हुए हैं। भूपेश बघेल ने महादेव को भी नहीं छोड़ा। इन्होंने तो सत्ता में आने के लिए सट्टे का घोटाला भी कर दिया, जो 508 करोड़ रुपये का है। भूपेश बघेल की सरकार घोटालों, लूट और धोखे की सरकार है।
#WATCH | BJP President JP Nadda plays traditional drum during his visit to Chhal, Raigahr in poll-bound state of Chhattisgarh pic.twitter.com/OraQitXzxQ
— ANI (@ANI) November 6, 2023
जेपी नड्डा ने किया कांग्रेस पर हमला
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “चावल, कोयला, शिक्षकों की नियुक्ति में घोटाला हुआ। यह झूठ बोलने वाली, धोखा देने वाली और भ्रष्टाचार करने वाली सरकार है।” उन्होंने आगे कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा, “भूपेश बघेल की सरकार में लूट, झूठ, भ्रष्टाचार और धोखे की गारंटी थी।”
पिछले 5 साल में छ्त्तीसगढ़ में केवल घोटाले ही हुए। भूपेश बघेल ने महादेव को भी नहीं छोड़ा।
इन्होंने तो सत्ता में आने के लिए सट्टे का घोटाला भी कर दिया, जो 508 करोड़ रुपये का है।
भूपेश बघेल की सरकार घोटालों, लूट और धोखे की सरकार है।
– श्री @JPNadda
पूरा वीडियो देखें:… pic.twitter.com/JX18iLlAK0
— BJP LIVE (@BJPLive) November 6, 2023
भूपेश सरकार ने गोबर का भी घोटाला किया- बीजेपी
नड्डा ने कहा, “उनकी सरकार में यहां 2 हजार करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ, चावल घोटाला, कोयला घोटाला, गौठान घोटाला और न जाने कितने घोटाले हुए। भूपेश बघेल ने तो गौठान घोटाले के रूप में गोबर का भी घोटाला कर दिया।”
कांग्रेस का मतलब लूट, भ्रष्टाचार, अत्याचार, धोखा- नड्डा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब है- लूट, भ्रष्टाचार, अत्याचार, धोखा, अनाचार, विनाशकारी नीति और परिवारवाद। जबकि भाजपा का मतलब है – विकास, तरक्की, लोगों की सरकार, लोगों के हितों के लिए काम करना और विकास को आगे बढ़ाना।