भाजपा अध्यक्ष जेपी. नड्डा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दृढ़ संकल्प के साथ सिखों को न्याय दिलाकर सिख समुदाय को मुख्यधारा में लाया है। एक प्रकाशन समूह की काफी टेबल बुक ‘सिख्स एंड मोदी, ए जर्नी आफ 9 इयर्स’ का विमोचन करने के बाद सिख समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सिख समुदाय के लिए जो किया है, वह अब तक किसी अन्य नेता ने नहीं किया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने दृढ़संकल्प के साथ जो फैसले नहीं होते थे उन फैसलों को लेकर के, न्याय दिलाकर के देश की एकता, अखंडता के साथ सिख समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। pic.twitter.com/b6UNgcyTiV
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 28, 2023
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, 1984 के सिख विरोधी दंगों में शामिल लोगों पर 30 साल तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक राजनीतिक दल से जुड़े लोगों को संरक्षण मिला। मोदी सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया और सिख विरोधी दंगों में शामिल लोगों पर कार्रवाई की गई।
1984 का सिख दंगा वह मंजर हमने देखा है 30 वर्षों तक कोई अरेस्ट नहीं!
प्रधानमंत्री मोदी जी ने SIT बैठाई, कार्यवाही हुई और 35 साल बाद उन लोगों को आजीवन कारावास मिला जो लोग दोषी थे। pic.twitter.com/3Ux1hEUuC8
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 28, 2023
33 वर्षों के बाद दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी गई। नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी दूरदर्शिता, साहस से कई ऐसे मुद्दों का समाधान किया जो वर्षों से अनसुलझे थे। नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने कभी भी कुर्सी (पीएम पद) की परवाह नहीं की। उन्होंने हमेशा देश की परवाह की और देश के लिए जो भी जरूरी था किया। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने लंगर वस्तुओं पर जीएसटी माफ करके गुरुद्वारों को भी बड़ी राहत दी।
प्रधानमंत्री की पहल पर 150 से अधिक कलाकृतियां अमेरिका से वापस लाई गईं, जिनमें गुरु हरगो¨बद ¨सह की छोटी तलवार भी शामिल है। नड्डा ने सिख समुदाय के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता और उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों को के बारे में भी बताया जिसमें सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब गलियारे का उद्घाटन, देश में विभिन्न सिख तीर्थ स्थलों को जोड़ने की केंद्र की परियोजना शामिल हैं।