भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही लूट की गारंटी दे सकती है। भाजपा अध्यक्ष ने पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों के लिए कर्नाटक को भ्रष्टाचार के माध्यम से धन इकट्ठा करने के लिए एटीएम में बदलने का आरोप लगाया।
वादों के बदले में गारंटी देने लगी है कांग्रेसः नड्डा
उन्होंने कर्नाटक में पिछले दिनों आयकर विभाग की छापेमारी में कुछ ठेकेदारों से 100 करोड़ रुपये से भी अधिक की वसूली का हवाला देते हुए कहा कि यह शर्मनाक होने के साथ-साथ मतदाताओं के साथ घिनौना मजाक है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा – कांग्रेस पार्टी को वादे करने की कला में महारत हासिल है और अब यह पार्टी एक कदम आगे बढ़कर वादों के बदले में गारंटी देने लगी है। कर्नाटक में कुछ ठेकेदारों के घरों से हाल ही में 100 करोड़ से अधिक की नकदी मिलने का खुलासा हुआ है जो बेहद शर्मनाक व मतदाता के साथ घिनौना मजाक है।
कांग्रेस पार्टी को वादे करने की कला में महारत हासिल है और अब यह पार्टी एक कदम आगे बढ़कर वादों के बदले में गारंटी देने लगी है।
कर्नाटक में कतिपय ठेकेदारों के घरों से हाल ही में 100 करोड़ से अधिक की नकदी मिलने का खुलासा हुआ है जो बेहद शर्मनाक व मतदाता के साथ घिनौना मजाक है।… pic.twitter.com/0IpZCxnibL
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 16, 2023
जनता की गाढ़ी कमाई लूटना चाहती है कांग्रेसः भाजपा अध्यक्ष
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस सरकारों ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान को भी करप्शन का एटीएम बना दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना और मध्य प्रदेश को भी ऐसा ही एटीएम बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटना चाहती है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और मध्य प्रदेश को भी अपना एटीएम बनाने के लिए ही कांग्रेस इन दोनों राज्यों में आने के सपने को पाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ कांग्रेस ही लूट की गारंटी दे सकती है।