कोलकाता हाई कोर्ट के जज पद से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद अभिजीत गंगोपाध्याय ने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की है. मंगलवार को उन्होंने कहा है कि वह सात मार्च को बीजेपी में शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. गंगोपाध्याय ने बताया कि सत्ताधारी पार्टी की तरफ से हमला हुआ था और अपमानजनक बातें कहीं जा रही थीं.
जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा कि बहुत से दोषी सामने आए. बड़े-बड़े मंत्री जो जेल के अंदर हैं. जेल के अंदर उनकी सुविधाएं फाइव स्टार होटल जैसी हैं. बंगाल में बहुत ऐसे लोग हैं, जो राजनीती में बुरे लोगों के होने के वजह से नहीं आ रहे हैं. मैं कहना चाहूंगा की आप भी आएं. अगर यह उनका कल्चर है कि एक जज पर हमला करना, जजमेंट पर कहना तो वो करेंगे ही.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Former Calcutta High Court judge Justice Abhijit Gangopadhyay says, "Maybe on 7th (March) in the afternoon. There is a tentative program, when I will join BJP." pic.twitter.com/IoMosl7PVJ
— ANI (@ANI) March 5, 2024
इस दौरान उन्होंने कुणाल घोष नाम के व्यक्ति का जिक्र किया. जस्टिस गांगुली ने कहा कि मैं उसे व्यक्तिगत रूप से जानता हूं. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी दल में जा सकता था. तृणमूल अंदर से टूट रही है और ज्यादा दिन यह दल नहीं बच सकती है. कांग्रेस परिवार की पार्टी है.
रविवार को किया था इस्तीफे का ऐलान
सूत्रों के मुताबिक जस्टिस गांगुली ने मंगलवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेज दिया है. उसकी कॉपी चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और कोलकाता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस टी एस शिवज्ञानम को भी भेज दी है. जस्टिस गंगोपाध्याय सुबह हाई कोर्ट में अपने चैंबर में पहुंचे. इसके बाद उनकी ओर से इस्तीफा भेजा गया. जस्टिस गंगोपाध्याय ने रविवार को घोषणा की थी कि वह पांच मार्च को कोलकाता हाई कोर्ट के जज पद से इस्तीफा दे देंगे.