केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हैदराबाद में विंग्स इंडिया कार्यक्रम में एयर इंडिया एयरबस A350 का उद्घाटन किया। टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया को अपना पहला एयरबस ए 350 अब मिल चुका है। बता दें कि पिछले दिनों फ्रांस से इस एयरबस को दिल्ली लाया गया था। भारत पहुंचने पर इस विमान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। बता दें कि इस विमान के उड़ान की सेवाएं अब शुरू होने वाली हैं। पहले पायलट और केबिन क्रू की ट्रेनिंग के लिए इसे घरेलू रूट्स पर संचालित किया गया था। इसके बाद अब इसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लिए किया जाएगा।
Honoured to inaugurate #WingsIndia2024 and share my thoughts on the importance of building a robust aviation ecosystem in the country.
India's Civil Aviation growth story is remarkable and poised for exponential growth. Under PM Shri @narendramodi Ji’s leadership, the sector has… pic.twitter.com/a2dzeR2SZU
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 18, 2024
बता दें कि वर्तमान में एयर इंडिया के पास कुल 116 विमान हैं। इसमें से 49 विमान वाइड बॉडी विमान हैं। भारत में इस तरह के विमान का संचालन करने वाली एयर इंडिया पहली भारतीय विमानन कंपनी बन चुकी है। इससे पहले साल 2012 में एयर इंडिया ने अपने काफिले में 787 ड्रीमलाइनर को शामिल किया था। एयर इंडिया ऐसा करने वाली भी पहली भारतीय एयरलाइन कंपनी थी। अगर एयरबस A350 की बात करें तो इसे कोलिंस एयरोस्पेस द्वारा डिजाइन किया गया है। इस विमान में 316 सीटें हैं और तीन कैटेगरी के केबिन भी मिलते हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 2030 तक बढ़कर सालाना 30 करोड़ होने की उम्मीद है। यह आंकड़ा 2023 में 15.3 करोड़ था।
सिंधिया ने यहां नागरिक विमानन सम्मेलन और प्रदर्शनी- ‘विंग्स इंडिया 2024’ के उद्घाटन सत्र में कहा कि देश में हवाई अड्डों और बंदरगाहों की संख्या मौजूदा 149 से बढ़कर 200 से अधिक हो जाएगी। वर्ष 2030 तक सालाना 30 करोड़ यात्रियों के साथ भारत में विमानन पहुंच 10 से 15 प्रतिशत होगी। इस तरह यहां वृद्धि की गुंजाइश आगे भी बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले दशक में घरेलू हवाई यात्री यातायात में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक विमानन राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह और तेलंगाना सरकार के मंत्री वेंकट रेड्डी भी मौजूद थे।
विमान की खासियत
विमान में बिजनेस क्लास की 28, प्रीमियम इकोनॉमी की 24 सीटें, इकोनॉमी क्लास की 264 सीटें हैं। इस बाबत कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी सीटों में इन फ्लाइंट एंटरटेनमेंट सिस्टम एचडी स्क्रीन दिया गया है। बता दें कि इस तरह के 20 विमानों का ऑर्डर एयर इंडिया ने दिया है। जानकारी के मुताबिक मार्च 2024 तक इस तरह के 5 और विमानों की डिलावरी हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों को जल्द ही नई ड्रेस उपलब्ध कराई जाएगी। इस नए ड्रेस को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया हुआ है।