कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में कांग्रेस (Congress) पार्टी आगे चल रही है. कांग्रेस को बढ़त के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) की चर्चा हो रही है. उन सभी सीटों पर कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है, जहां-जहां से राहुल गांधी ने यात्रा की थी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) के जरिए कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 51 सीटों को कवर किया था और इसमें से कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है. इस हिसाब से कांग्रेस को 63 प्रतिशत सीटों पर राहुल गांधी की यात्रा का फायदा मिला है. वहीं, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी 19 सीटों पर पीछे भी चल रही है, जहां राहुल गांधी ने यात्रा की थी.
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत की थी और 3 महीने में करीब 4000 किलोमीटर की यात्रा कर कश्मीर तक पहुंचे थे. इसमें से 21 दिन राहुल गांधी ने कांग्रेस में गुजारे थे और 30 अप्रैल से 19 अक्टूबर तक यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने रोजाना करीब 25 किलोमीटर की यात्रा की थी और कुल 511 किलोमीटर कवर किया था.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) को लेकर जारी मतगणना में कांग्रेस (Congress) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और सुबह 11 बजे तक पार्टी 118 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को काफी नुकसान हुआ है और पार्टी 74 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जेडीएस (JDS) ने 21 सीट पर शुरुआती बढ़त हासिल की है. बता दें कि 10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों के लिए वोट डाले गए थे.