कर्नाटक चुनाव में महज 9 दिन शेष है. और इसी बीच सत्ता पक्ष बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों ही पार्टियों के नेता एक- दूसरे पर हमला बोल रहे है. अभी हाल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बताया था. वहीं आज खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने पीएम मोदी को नालायक बेटा कह दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताते है. लेकिन अगर बेटा इतना नालायक होगा तो घर कैसा चलेगा ? उन्होंने बंजारा समुदाय के लिए आरक्षण की समस्या खड़ी कर दी है.
अभी हाल में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को जहीरला सांप बताया था. जिस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा था कि कांग्रेस वाले मुझे सांप बता रहे है, लेकिन शायद उनको पता नहीं सांप भगवान शिव का गहना है. और शिव का एक स्वरुप भी. मेरे लिए जनता भगवान शिव के सामान है. इसलिए मुझे उनके गले का सांप होना स्वीकार है.
पीएम मोदी ने हाल में बताया कि उनको अब तक 91 गालियां दी चुकी है. ऐसा में एक बार कांग्रेस नेता प्रियांक ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक भी इस बार कर्नाटक चुनाव को अपने किस्मत आजमा रहे हैं. वो चितापुर सीट से चुनाव लड़ रहे है.
हाल में एक जनसभा के दौरान प्रियांक ने दावा किया था कांग्रेस इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 150 सीटें जीत रही है. उन्होंने ये भी कहा था इस बार के चुनाव में राज्य से बीजेपी का सफाया हो सकता है, क्योकि राज्य फिर से अपने गौरव को चाहता है. इसलिए राज्य में फिर से कांग्रेस आएंगी.