केरल के पहले और इकलौते भाजपा लोकसभा सदस्य सुरेश गोपी ने मंगलवार को कहा कि वह यूकेजी के छात्र हैं और आगे बढ़ने के लिए ठोस रूपरेखा तैयार करने से पहले उन्हें अपने दोनों मंत्रालयों का विस्तार से अध्ययन करने की जरूरत है। उन्हें राज्य मंत्री (एमओएस) नियुक्त किया गया है और उन्हें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा पर्यटन मंत्रालय में दो विभाग दिए गए हैं।
#WATCH | Delhi: MoS Ministry of Petroleum and Natural Gas, Suresh Gopi says, "…I have to learn the Ministry's dispersal, responsibilities, capacity and how I can participate in the dispersal capacity of the Ministry…" pic.twitter.com/NK6udMu1Jc
— ANI (@ANI) June 11, 2024
गोपी ने कार्यभार संभालने के बाद कहा, “जहां तक इन मंत्रियों का सवाल है, मैं यूकेजी का छात्र हूं। कृपया मुझे दोनों मंत्रियों का अध्ययन करने के लिए कुछ समय दें।” इस मौके पर सुरेश गोपी ठेठ केरल धोती पहने हुए थे और मंत्रालय में उनके वरिष्ठ मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनका स्वागत किया।
#WATCH | Delhi: Suresh Gopi takes charge as Minister of State (MoS) in the Ministry of Petroleum and Natural Gas Ministry
Union Minister Hardeep Singh Puri also present. pic.twitter.com/7VA4iHmBKL
— ANI (@ANI) June 11, 2024
‘अपने मंत्रालयों का विस्तार से अध्ययन करूंगा’
नए मंत्री ने कहा, “मैं अपने मंत्रालयों का विस्तार से अध्ययन करूंगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अपने वरिष्ठ मंत्री की मदद से हम एक ठोस रूपरेखा तैयार करेंगे, ताकि दोनों मंत्रालय उचित दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ सकें।” उन्होंने पदभार संभालने के बाद त्रिशूर के लोगों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि नये मंत्री के गृह नगर कोल्लम में तेल के भंडार हैं।
#WATCH | Delhi: MoS Ministry of Petroleum and Natural Gas, Suresh Gopi says, "…It's a huge responsibility. So, I have to look at the prospects that the PM is looking forward to… After going through all the content of the next level of emerging petroleum systems in India,… pic.twitter.com/FiuRCbhjjC
— ANI (@ANI) June 11, 2024
पीएम मोदी कर रहे उनसे आशा
इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने कहा,’मुझे निश्चित रूप से उन संभावनाओं पर गौर करना होगा, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे आशा कर रहे हैं।’ मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद सुरेश गोपी ने ऑफिस के सहयोगियों से बात की और कामकाज के बारे में जानकारी भी ली।
#WATCH | Delhi: Suresh Gopi takes charge as Minister of State (MoS) in the Ministry of Tourism. pic.twitter.com/qaolUiCV3Y
— ANI (@ANI) June 11, 2024
74000 वोटों से केरल के त्रिशुर से दर्ज की जीत
बता दें कि सुरेश गोपी केरल में मलयालम फिल्मों के बड़े एक्टर हैं। सुरेश गोपी ने पहली बार केरल में बीजेपी का खाता खोला है। केरल की त्रिशुर लोकसभा सीट से उन्होंने 74000 वोटों से जीत दर्ज की है। गोपी ने सीपीआई के नेता वीएस सुनील कुमार को हराया है। यहां से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा है।
2019 में हार गए थे लोकसभा का चुनाव
सुरेश गोपी ने 2019 का भी चुनाव बीजेपी के टिकट से लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव में उनकी मेहनत को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया था। राज्यसभा के सांसद के रहते उन्होंने क्षेत्र के लिए बहुत काम किया। इसी का नतीजा रहा कि वह 2024 का चुनाव जीत गए।