भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली अपनी दोहरी नीति के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। यह मामला क्रिकेट से जुड़ा न होकर वेस्टइंडीज से उनकी भारत वापसी का है। वापसी चार्टर्ड प्लेन से। कोहली निशाने पर हैं क्योंकि वो प्रदूषण को लेकर दिवाली पर ज्ञान देते हैं।
विराट कोहली ने गुरुवार (3 अगस्त, 2023) को इंस्टाग्राम पर भारत की अपनी वापसी यात्रा की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनकी चार्टर्ड प्लेन से उड़ान की चर्चा है। पोस्ट में कहा गया है कि ग्लोबल एयर चार्टर सर्विसेज ने स्टार क्रिकेटर के लिए एक विशेष उड़ान की व्यवस्था की और उन्होंने विमान से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। जिसके बाद से वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर मौजूद ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए।
Captain of Global Air Charted Services with a beautiful post on Instagram about King Kohli:
"I am truly blessed to be chartering my Idol. Always here to serve you". pic.twitter.com/NypTglTCE7
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 4, 2023
इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली का दिवाली के शुभ अवसर पर पटाखे फोड़ने को लेकर दिया गया प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन सम्बन्धी ज्ञान है। जबकि खुद अकेले यात्रा करने के लिए जब वह चार्टर्ड फ्लाइट लेते हैं तो यह भूल जाते हैं कि उनके चार्टर्ड उड़ानों के कारण होने वाले कार्बन उत्सर्जन की खतरनाक मात्रा पर्यावरण के लिए कितनी हानिकारक है।
बता दें कि दिवाली पर कई दिग्गज सेलिब्रिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दीवाली की शुभकामनाएँ देते हैं। इसी कड़ी में कई जो आमतौर पर बकरीद पर जीव हत्या पर मौन रहते हैं लेकिन दिवाली आते ही उनके अंदर वैज्ञानिक से लेकर पर्यावरणविद तक सब जाग जाता है। विराट भी उन्हीं में से एक हैं, जो हिन्दुओं को किस तरह दिवाली का त्यौहार मनाना चाहिए, यह सलाह देते हुए नजर आए थे।
विराट कोहली ने पिछले साल दिवाली पर 18 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, “मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। भगवान आपको इस दिवाली शांति, समृद्धि और खुशी प्रदान करें। कृपया याद रखें कि पटाखे न फोड़ें, पर्यावरण की रक्षा करें और इस शुभ अवसर पर एक साधारण दीए और मिठाई के साथ अपने प्रियजनों के साथ घर पर मस्ती करें। भगवान आप सबका भला करे। अपना ख्याल रखिएगा।”
अब जब वह खुद चार्टर फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं तो प्रदूषण और पर्यावरण का खयाल गायब है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया। नारायण हरिहरन नाम के यूजर्स ने लिखा, “कहाँ गया एयर पॉल्यूशन? अच्छा हाँ वह केवल दीपावली पर याद आता है।”