गुजरात के कच्छ में हाईवे के पास बने पेट्रोल पंप की पड़ोसी कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। आग एक कंपनी में लगी है, जहां लकड़ी से जुड़ा काम होता है। इस वजह से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। घटना सोमवार (31 मार्च) की है। आग गांधीधाम भचाऊ हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास एक लकड़ी कंपनी में लगी। गांधीधाम नगर पालिका समेत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
#WATCH | Gujarat | A massive fire broke out at a wood company near a petrol pump on the Gandhidham Bhachau Highway in Kutch. Fire tenders, including Gandhidham Municipality, are present at the spot. The employees of the petrol pump have been evacuated safely. More details… pic.twitter.com/1RaIX1kLM8
— ANI (@ANI) March 31, 2025
जिस पेट्रोल पंप के पास आग लगी है, वह भारत पेट्रोलियम का था। पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं और लोगों को आग से दूर कर रहे हैं, ताकि जान के नुकसान को कम किया जा सके। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। आग टिम्बर मार्ट में लकड़ी के ढेर में लगी थी। टिम्बर मार्ट गांधीधाम-भचाऊ राजमार्ग के बगल में मीठी रोहर के पास है।