जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और नीतीश कुमार ने पार्टी अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपनी व्यस्तता को इस्तीफे की वजह बताया है। ललन सिंह का अध्यक्ष के तौर पर दो साल का कार्यकाल भी पूरा हो गया है। अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगेगी।
इस्तीफा देने से पहले ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार के साथ एक ही गाड़ी में सवार होकर बैठक में पहुंचे थे. बैठक से पहले समर्थकों ने नीतीश के पक्ष में नारे लगाए. कार्यकर्ताओं को ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’… ‘नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनें’ के नारे लगाते देखा गया.
JD(U) National Executive begins, leaders quash reports of change in party leadership
Read @ANI Story | https://t.co/icmDmW85zO#JDU #NationalExecutiveMeeting #NitishKumar pic.twitter.com/RtRrAi2POc
— ANI Digital (@ani_digital) December 29, 2023
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान उन्होंने पद से इस्तीफा दिया. इसके साथ ही तमाम अटकलों पर विराम भी लग गया है. – कहा जा रहा है कि नीतीश को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाने की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. सूत्रों ने बताया कि ललन सिंह, नीतीश के नाम का प्रस्ताव रखेंगे, जिसे बाकी के नेता सर्वसम्मति से सहमति देंगे.
जेडीयू की यह बैठक राजधानी दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित की जा रही है. बैठक में शामिल होने के लिए तमाम नेता पहुंच रहे हैं. बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी से जब पूछा गया कि क्या वह जदयू के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे? उन्होंने कहा, “आप मुझे यह बताने वाले पहले व्यक्ति हैं…हम (बैठक में) एजेंडे में उठाए गए मुद्दे पर चर्चा करेंगे. वर्तमान में, ललन सिंह जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं…अगर वह राष्ट्रीय हैं मुखिया, फिर ऐसी बात क्यों आएगी…वह ठीक काम कर रहे हैं.”
#WATCH | Inside visuals of the JD(U) national executive meeting at the Constitution Club in Delhi.
Bihar CM Nitish Kumar, JD(U) national president Rajiv Ranjan (Lalan) Singh and other party leaders attend the meeting. pic.twitter.com/FkgCS3AMai
— ANI (@ANI) December 29, 2023