आज देश में लोकसभा चुनाव का 7वां और अंतिम चरण है। सुबह 7 बजे से 57 संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हैं। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों से वोट डालने की अपील की है।
वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, आज 2024 के लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है। 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है, इसलिए मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। मुझे उम्मीद है कि युवा और महिला मतदाता रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आइए हम सब मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत और सहभागी बनाएं।
Today is the final phase of the 2024 Lok Sabha elections. As 57 seats across 8 states and UTs go to the polls, calling upon the voters to turnout in large numbers and vote. I hope young and women voters exercise their franchise in record numbers. Together, let’s make our…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2024
आपके एक वोट में आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज का दिन महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, ‘आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है। आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है।’
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान पर सभी मतदाताओं से अभूतपूर्व मतदान करने की अपील करता हूँ। देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और विकास की गति को बनाये रखने के लिए पुनः एक सशक्त सरकार चुनना आवश्यक है। एक ऐसी सरकार बनाएँ, जिसने देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हर देशवासी में…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) June 1, 2024
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो। जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएं पहुंचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो।’
आप सावधानी से अपना वोट डालें: खरगे
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं से सावधानी से मतदान करने की अपील की और कहा कि आर्थिक सशक्तिकरण और समान अवसरों का एक नया युग उनके लिए संकेत है। उन्होंने कहा, ‘हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई आज से शुरू हो रही है।’
मेरे प्रिय देशवासियों,
आज संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आख़िरी चरण का मतदान है।
INDIA गठबंधन सीना ताने तानाशाही शक्तियों का मुक़ाबला कर रही है।
लड़ाई अब अंतिम दौर में है।जनता हर दौर में हमारे साथ मज़बूती से खड़ी रही। छ: चरणों के बाद लोग हमें जीतता हुआ देखना चाहते हैं।…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 1, 2024
उन्होंने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियो, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान कर रहे 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सावधानी से अपना वोट डालें। एक ऐसा भविष्य जहां न्याय आपका इंतजार कर रहा है। आर्थिक सशक्तिकरण और समान अवसरों का एक नया युग आपके लिए संकेत है।’
खोल दीजिए हर कोने में मोहब्बत की दुकान: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है। इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए जख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मजबूत कीजिए। नफरत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में ‘मोहब्बत की दुकान’।’
प्यारे देशवासियों!
आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है।
मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं।
आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2024