पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक बार फिर ड्रोन द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई. दरअसल, फिरोजपुर (Firozpur) में बीएसएफ के जवानों ने रविवार की रात 11:55 बजे पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे ड्रोन की आवाज सुनी. इसके बाद बॉर्डर के साथ सटे गांव सेठा वाला के खेतों में बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाया गया. यहां पर जवानों को पीले चिपकने वाले टेप से लिपटा हुआ एक बड़ा पैकेट मिला, जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें तीन पैकेट में ढाई किलो हेरोइन थी और बैटरी के साथ एक चमकदार नीला एलईडी बल्ब था जो उस पैकेट से जुड़ा हुआ पाया गया.
वहीं बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन अफसर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ड्रोन की मोमेंट को देखते हुए बीएसएफ की एक टुकड़ी ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया, जिसके तहत लगभग ढ़ाई किलो हेरोइन बरामद किया गया. वहीं बताया जा रहा है की तस्करों को संकेत देने के लिए एलईडी बल्ब लगाया गया था. वहीं बीएसएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी की एक और नापाक कोशिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है. बता दें कि पकड़ी गई हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग साढ़े 12 करोड़ रुपये है.
अप्रैल महीने के शुरूआत में भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजा गया था. अमृतसर जिले के बचीविंड गांव के पास भारतीय सीमा में घुसे ड्रोन पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करके गिरा दिया था. इसके बाद बचीविंड गांव के खेतों में सर्चिंग अभियान चलाया गया तो बीएसएफ जवानों को खेतों से हेरोइन के 3 पैकेट (ब्लिंकर के साथ) एक बैग बरामद किया गया, जिसका वजन 3.2 किलोग्राम निकला था.
मार्च महीने में भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजा गया था, 27 मार्च की रात को राजाताल पोस्ट के पास ड्रोन दिखाई देने के बाद बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे मार गिराया था. इसके बाद जब इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया अभियान चलाया गया तो पुलिस को क्षतिग्रस्त ड्रोन के साथ एक सफेद बैग मिला था. बैग के अंदर पीले रंग की टेप से लिपटा एक पैकेट बरामद किया गया था.