लद्दाख के उपराज्यपाल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दावे पर अपनी बात रखी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि लद्दाख के एक बड़े हिस्से पर चीन ने कब्जा कर लिया है। जिस पर आज लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर ने अपनी पक्ष रखा है। लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बी.डी.मिश्रा (रि.) ने कहा कि “मैं किसी के बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन जो तथ्य है वही कहूंगा क्योंकि मैंने खुद देखा है।”
“एक भी वर्ग इंच जमीन नहीं है”
उपराज्यपाल ने आगे कहा,”एक भी वर्ग इंच जमीन नहीं है जिस पर चीनियों ने कब्जा कर लिया है, तथ्य का बयान यह है कि हमारे सशस्त्र बल किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं और भगवान न करे कि अगर पानी सिर से ऊपर चला गया, तो उन लोगों को हमसे मुंह की खानी पड़ेगी।”
#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi's claim that a large portion of Ladakh has been occupied by China, Lt Governor of Ladakh Brig. (Dr.) B.D. Mishra (Retd.) says, "I wouldn't comment on anybody's statement but I will say what is fact because I have seen myself. There is not even… pic.twitter.com/BJwWhlYBnj
— ANI (@ANI) September 11, 2023
राहुल गांधी ने किया था दावा
गौरतलब है कि हाल ही में I.N.D.I.A की एक मीटिंग के दौरान राहुल गांधी ने कहा था,”पीएम मोदी देश से झूठ बोलते हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया है, लेकिन लद्दाख के आम नागरिकों से बात करिए तो पता चलता है कि वहां की क्या स्थिति है।”