मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक का आज दूसरा दिन है। इस बीच सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आज I.N.D.I.A अलायंस का लोगो लॉन्च नहीं किया जाएगा। आज की बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमिटी और सब कमिटी की रुपरेखा पर चर्चा होगी। इसके अलावा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या हो, इस पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं, ज्वॉइंट रैली की रूपरेखा तय करने के साथ कन्वीनर और चेयरपर्सन कौन हो, इस पर भी चर्च होगी।
Live: INDIA alliance meet Day 2 in Mumbai Live: Opposition bloc to unveil logo
Read @ANI | https://t.co/OCbMsEp4Fp#INDIAAlliance #INDIA #OppositionMeeting pic.twitter.com/Tqotpp95UK
— ANI Digital (@ani_digital) September 1, 2023
इंडिया अलायंस के प्रवक्ता पर भी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, कल लोगो के कई ऑप्शन सुझाए गए। हालांकि, नेताओं ने कहा कि इस पर चर्चा के लिए बहुत कम समय उन्हें दिया गया, लिहाजा कुछ नेता इस पर और चर्चा के बाद ही इसे रिलीज करना चाहते हैं। आज प्रवक्ताओं पर भी चर्चा होगी। इंडिया अलायंस के प्रवक्ता नियुक्त किए जाएंगे, ताकि इंडिया अलायंस के विभिन्न मुद्दों पर स्टैंड में यूनिफॉर्मिटी हो। सोशल मीडिया, डाटा एनालिसिस और साझा रैली को लेकर भी कमिटी बनाई जाएगी।
#WATCH | Meeting of INDIA alliance begins in Mumbai, Maharashtra. pic.twitter.com/rfpIIZaFlB
— ANI (@ANI) September 1, 2023
समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव
बैठक में कांग्रेस समेत देश की कुल 28 पार्टियां शामिल हैं। विपक्षी पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मोदी नीत एनडीए गठबंधन को हराने की तैयारी कर रही है। पहले दिन की बैठक के बाद होटल ग्रैंड हयात में एक मंथन सत्र का आयोजन हुआ। इस सत्र में सीट आवंटन और बीजेपी से मुकाबले के लिए एक समान कार्यक्रम की योजना को लेकर चर्चा हुई। वहीं, आज इस बैठक का दूसरा दिन है। इंडिया गठबंधन जल्द से जल्द सीट आवंटन का फॉर्मूला तय कर लेना चाहती है, क्योंकि विपक्षी नेताओं को लगता है कि इस बार सरकार समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है।