लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर कहा कि दिल्ली की एंटी टेरर यूनिट मामले की जांच कर रही है। घटना में शामिल दो लोगों को पकड़ लिया गया है। उनके पास जो भी सामग्री थी उसे जब्त कर लिया गया है। पूरी जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगी। उन्होंने कहा दोनों शख्स ने जो पीले रंग का धुआं फैलाया उसमें कोई खतरनाक चीज नहीं थी। स्पीकर ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद यह बात सामने आई है। सुरक्षा में चूक की घटना के बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद ओम बिरला ने यह बात कही।
#WATCH | Lok Sabha security breach | Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says "Today itself, we paid floral tribute to our brave hearts who sacrificed their lives during the Parliament attack and today itself there was an attack here inside the House. Does it… pic.twitter.com/maO9tGOZ0l
— ANI (@ANI) December 13, 2023
पकड़े गए शख्स से पूछताछ जारी
बता दें कि दोपहर सदन की कार्यवाही के दौरान अचानक दर्शक दीर्घा से दो शख्स सदन में कूद गए। इन दोनों के सदन में कूदते ही अफरातफरी मच गई। इसी दौरान दोनों शख्स पीले रंग की गैस स्प्रे करने लगे। संसद में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इन दोनों को पकड़ लिया। दोनों शख्स को संसद मार्ग थाने में ले जाया गया है जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है।
Parliament security breach | Two persons were arrested for violation of Section 144 and brought to Parliament Street police station in Delhi https://t.co/Fwttpi41P7
— ANI (@ANI) December 13, 2023
संसद की सुरक्षा चूक की घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कार्यवाही स्थगित करते हुए अपराह्न चार बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।
ताजा जानकारी के मुताबिक लोकसभा के अंदर दर्शक दीर्घा के अंदर से छलांग लगाने वाले शख्स का नाम मनोरंजन और सागर शर्मा है। मनोरंजन कर्नाटक के मैसूर का रहनेवाला है। उसने विवेकानंद यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। वहीं संसद के बाहर प्रदर्शन करनेवाले दो शख्स अमोल और नीलम को गिरफ्तार किया गया है। धारा 144 के उल्लंघन के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई, अभी जांच के दौरान कुछ और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।
Anti-terror unit special cell of the Delhi Police arrives inside the Parliament to question the people who caused the security breach at the Lok Sabha. https://t.co/ESTLeYF4Fv
— ANI (@ANI) December 13, 2023