बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों चर्चा सानाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की चर्चा हो रही है। दोनों ने सादगी से शादी की और एक शानदार रिसेप्शन होस्ट किया। इसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। इस शादी में गैरमौजूदगी रही तो सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा की। लव सिन्हा की गैरमौजूदगी को लेकर कई सवाल खड़े हुए और कई अटकलें भी लगाई गईं। कई तरह की बातों के बीच लव सिन्हा ने इस पर रिएक्शन दिया और शादी में मौजूद न रहने की असल वजह भी बता दी है। उन्होंने कई ट्वीट करके पूरा मामला विस्तार से साझा किया है।
लव सिन्हा ने बताई शादी में न जाने की वजह
लव सिन्हा ने चल रही अटकलों पर विराम लगाते हए शादी में शामिल न होने की असल वजह बता दी है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘कारण बहुत स्पष्ट हैं कि मैं क्यों शामिल नहीं हुआ और कुछ लोगों के साथ किसी भी तरह से नहीं जुड़ूंगा। मुझे खुशी है कि मीडिया के एक सदस्य ने पीआर टीम द्वारा प्रस्तुत की जा रही रचनात्मक कहानियों पर भरोसा करने के बजाय अपना शोध किया।’ इस कड़ी में लव सिन्हा ने आगे लिखा, ‘जिस कथन को गलत तरीके से मेरे हवाले से पेश किया जा रहा है, वह मेरा बयान नहीं है, बल्कि एक वरिष्ठ पत्रकार ने एक लेख में लिखा था। मामला अब बंद हो चुका है, और मैं इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।’
The reasons are very clear as to why I didn’t attend, and would not associate with some people no matter what. I’m glad a member of the media did their research instead of relying on creative stories being put out by a PR team.
— Luv S Sinha (@LuvSinha) July 1, 2024
लव सिन्हा ने पहले किया था ये ट्वीट
बता दें, लव सिन्हा ने दो दिनों पहले टेलीग्राफ का एक आर्टिकल साझा करते हुए उसमें लिखी कुछ लाइनों को कोट किया था। टेलीग्राफ में लिखा गया था, ‘जाहिर है, चिंता का एक कारण दूल्हे के पिछले इतिहास के बारे में अफवाह थी। अपने पारिवारिक व्यवसाय के बारे में सावधानीपूर्वक तैयार की गई खबरों के साथ, किसी ने दूल्हे के पिता की एक राजनेता से निकटता जैसे ग्रे क्षेत्रों में कदम नहीं रखा, जिनकी ईडी जांच ‘वाशिंग मशीन’ में गायब हो गई थी। न ही दूल्हे के पिता के दुबई में रहने की कोई चर्चा थी, जिसके बारे में अफवाह थी कि वह अचानक समाप्त हो गया। क्या किसी सुपरस्टार का हाथ था, जिसके यूएई में उच्चतम स्तर पर संबंध थे?’ इसी मामले को शेयर करने के बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया था और बताया, ‘मैंने क्यों नहीं भाग लेने का फैसला किया। मेरे खिलाफ झूठे आधार पर ऑनलाइन अभियान चलाने से यह तथ्य नहीं बदलेगा कि मेरे लिए मेरा परिवार हमेशा पहले आता है।’
The quote that is being incorrectly attributed to me is not my statement, and was written in an article by a senior journalist . The matter is now closed, and I will not be commenting on it any further.
— Luv S Sinha (@LuvSinha) July 2, 2024
फिर दी लव ने सफाई
इसे ट्वीट करने के बाद ही कई सवाल खड़े हो गए जिस पर सफाई देते हुए लव सिन्हा ने साफ किया कि वो शादी में शामिल नहीं हुए थे और उसकी कई वजहें भी थी। साथ ही उन्होंने ये भी क्लियर किया कि आर्टिकल में लिखी गई बातें उनका बयान नहीं हैं, लेकिन वो इन बातों से इत्तेफाक जरूर रखते हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि वो आगे भी सोनाक्षी सिन्हा के ससुरावालों से कोई संबंध नहीं रखना चाहते हैं। बाद में लव ने इन बातों पर पूर्णविराम लगाने की भी कोशिश की है, लेकिन अब ये मामला तूल पकड़ चुका है और ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि किस तरह के मामलों में जहीर इकबाल का परिवार लगा हुआ है.