महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र में महायुति सरकार का बजट पेश हो रहा है। महायुती सरकार की ओर से वित्त मंत्री अजित पवार ने अतिरक्त बजट पेश किया है। आगामी चुनाव को देखते हुए बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। बजट में किसान, महिलाओं पर खास ध्यान रखा गया है। आइए जानते हैं महायुति सरकार के इस बजट की खास घोषणाओं के बारे में।
महिलाओं के लिए घोषणाएं
महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने माझी लाडकी बहिन योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से दुर्बल महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इसके साथ ही महिलाओं को एक वर्ष में सरकार की ओर से 3 एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
At the State Assembly, Maharashtra Deputy CM and NCP chief Ajit Pawar says, "We are announcing Mukhyanantri Majhi Ladki Bahin (CM My Beloved Sister). Under this, all women will be given Rs 1500 per month. Scheme will be implemented from July 2024." pic.twitter.com/yUV0z3Pv7h
— ANI (@ANI) June 28, 2024
महाराष्ट्र सरकार ने आर्थिक रूप से दुर्बल परिवार की लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। राज्य की 2 लाख लड़कियों के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
किसानों के लिए घोषणाएं
वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। महाराष्ट्र के 46 लाख 6 हजार किसानों की बिजली माफ करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही वन्य प्राणियों के हमले में मृत व्यक्ति के परिवार को 25 लाख तक आर्थिक मदद की घोषणा की गई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने ऐलान किया कि सरकार महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देगी। दूध उत्पादक किसानों को भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस मिलेगा।
Maharashtra Deputy CM and NCP chief Ajit Pawar says, "We will provide Rs 5000 per hectare bonus to all farmers for their crops of cotton and soybean in Maharashtra…We will also give Rs 5 rupees per litre bonus to milk-producing farmers even after 1st July 2024. Govt has…
— ANI (@ANI) June 28, 2024
घट जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
अजित पवार ने कहा, ‘मुंबई रीजन के लिए डीजल पर टैक्स को 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी किया जा रहा है। इससे डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगी। इसके अलावा मुंबई रीजन में पेट्रोल पर टैक्स को 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जा रहा है। इससे पेट्रोल की कीमतें 65 पैसे प्रति लीटर घट जाएंगी।’ मुंबई में इस समय पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
Presenting Maharastra Budget, Deputy CM Ajit Pawar says, "Tax on diesel is being decreased from 24% to 21 % for Mumbai region, effectively 2 rupees per litre less prices of diesel. In Mumbai region, tax on Petrol being decreased from 26% to 25% which will effectively decrease…
— ANI (@ANI) June 28, 2024