लद्दाख में बड़े हादसे की खबर आ रही है. दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास के दौरान हादसे की जानकारी सामने आ रही है. एक रक्षा अधिकारी के हवाले से दावा किया जा रहा है कि शुक्रवार को टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय जल स्तर बढ़ने से सेना के जवान फंस गए. इस दुखद दुर्घटना में कुछ जवानों के शहीद होने की आशंका जताई जा रही है.
न्यूज एजेंसी ने रक्षा अधिकारी के हवाले से बताया, लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में कल नदी पार करने के एक टैंक अभ्यास के दौरान पानी का स्तर अचानक बढ़ जाने के कारण एक दुर्घटना हुई. सेना के जवानों की जान जाने की आशंका है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रक्षा अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त टैंक में एक जेसीओ और 4 जवानों समेत पांच जवान थे. एक व्यक्ति का पता लगा लिया गया है जबकि अन्य की तलाश अभी भी जारी है.
A mishap took place in the Daulat Beg Oldie area of Ladakh during a tank exercise of crossing the river yesterday in the sector due to a sudden increase in water levels there. Loss of lives of Army personnel is feared. More details are awaited: Defence officials pic.twitter.com/my7pYEvWP8
— ANI (@ANI) June 29, 2024
दौलत बेग ओल्डी में किया जा रहा था अभ्यास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान सेना के कई टैंक मौके पर थे. इसी बीच एलएसी (वास्तविक नियंत्रण) रेखा के पास एक टी-72 टैंक से नदी पार की जा रही थी. नदी पार करते समय जलस्तर में अचानक से बढ़ोतरी हो गई.
ऐसे में टैंक बहने लगा. टैंक में 5 जवान सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक जवान को बचा लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर हुई है। शुक्रवार रात 1 बजे सेना के टैंक अभ्यास कर रहे थे।