उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन हादसे की खबर है। यहां चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के कोच पटरी से उतर गए हैं। हादसे में एक यात्री की मौत की खबर है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बे में कई यात्री फंसे हुए हैं। बचाव और राहत के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसे में ट्रेन का एक एसी कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath takes cognisance of the train accident in the Gonda district. He directs the officials to reach the spot immediately and expedite the relief work; gives instructions for proper treatment of the injured: CMO
(file pic) https://t.co/ggCTJKwmq3 pic.twitter.com/FxmUZqzTqH
— ANI (@ANI) July 18, 2024
हादसे पर रेलवे का बयान
रेलवे की ओर इस हादसे को लेकर बयान जारी किया गया है। बयान के मुताबिक दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (159904) हादसे का शिकार हो गई। दोपहर दो बजे यह ट्रेन गोंडा से रवाना हुई थी। करीब 27 किमी की दूरी तय करने के बाद झिलाही स्टेशन से 4 किमी आगे यह ट्रेन पटरी से उतर गई। चार से पांच कोच डिरेल हुए हैं।
गोंडा शहर से 20 किमी दूर झिलाही के पास हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा गोंडा शहर से करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है।ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे। दुर्घनाग्रस्त डिब्बे में कई यात्री फंसे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल पर स्थानीय स्तर पर लोग राहत और बचाव का काम कर रहे हैं। रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
In regard with the derailment of 15904 Dibrugarh Express in Lucknow division of North Eastern Railway, the helpline numbers are issued: Indian Railways https://t.co/ggCTJKvOAv pic.twitter.com/jjRp1vgIjB
— ANI (@ANI) July 18, 2024
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
- वाणिज्यिक नियंत्रण: 9957555984
- फुरकेटिंग (FKG): 9957555966
- मरियानी (MXN): 6001882410
- सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
- तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
- डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
गुवाहाटी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
0361-2731621
0361-2731622
0361-2731623
मुख्यमंत्री योगी आदि जी ने गोंडा में हुए ट्रेन हादसे ( डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ) का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने घायलों के उचित इलाज के भी निर्देश दिए।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए हैं.
‼️HCM Dr @himantabiswa has been briefed about the derailment of Dibrugarh – Chandigarh express in Uttar Pradesh.
HCM is monitoring the situation and the Government of Assam is in touch with relevant authorities.
— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) July 18, 2024