प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती पर नासिक में युवाओं को संबोधित किया है. यहां युवाओं के लिए युवाओं के द्वारा आयोजित एक खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये दिन युवा शक्ति को सर्मपित है.उन्होंने देशवासियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये केवल एक संयोग नहीं है कि भारत की महान विभूतियों का संबंध इस तपोभूमि से रहा है. पंचवटी की भूमि पर भगवान श्रीराम ने भी काफी समय बिताया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युवाओं का मंत्र होना चाहिए तय समय में लक्ष्य को प्राप्त करना.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi watches marchpast at National Youth Festival event in Nashik, Maharashtra. pic.twitter.com/u3bt91sOjL
— ANI (@ANI) January 12, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश की परंपरा में संतों, ऋषियों और महात्माओं ने हमेशा युवा शक्ति को सर्वोपरि रखा है. उन्होंने कहा कि महर्षि अरविंदो और स्वामी विवेकानंद कहा करते थे कि भारत को आगे बढ़ाने में युवाओं की स्वतंत्र सोच की बड़ी भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी विकास और विरासत दोनों चाहती है. आज की युवा पीढ़ी गुलामी के प्रभाव से मुक्त है. उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि इस अमृतकाल को अपनी कर्मठता से कर्तव्यकाल बनाएं.
22 जनवरी तक मंदिरों की सफाई का आहवान
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां संबोधन से पहले कालाराम मंदिर में खुद ही साफ सफाई की.जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने देशवासियों से एक बार फिर 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों की साफ सफाई करने का आहवान किया है. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही आग्रह किया था कि 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों और धर्म स्थलों की सफाई हो जानी चाहिए, इस दिशा में काफी प्रगति हुई है लेकिन अब भी जहां जहां ये काम बाकी है, वहां 22 जनवरी पर इसे पूरा कर लिया जाये.
India's Yuva Shakti is our greatest strength. Addressing the National Youth Festival in Nashik. https://t.co/dkjydw7Sec
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
भारत बन रहा है मैन्यूफैक्चरिंग हब
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज अगर भारत को अपने लक्ष्य को पूरा करना है तो देश के युवाओं को स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. आज भारत दुनिया के टॉप 5 इकॉनोमी में आ गया है. वहीं स्टार्ट अप में भारत तीसरे नंबर पर है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे युवाओं का हाथ है. आज भारत दुनिया का बहुत ही महत्वपूर्ण मैन्यूफैक्चरिंग हब बन रहा है, इसके पीछे युवा शक्ति का हाथ है.
#WATCH | Nashik, Maharashtra: Addressing the Rashtriya Yuva Mahotsav at Tapovan Ground, Prime Minister Narendra Modi says, "Today is a day of the youth power of India. This day is dedicated to the great man who filled India with new energy in the days of slavery… I am glad to… pic.twitter.com/8afflDoLwW
— ANI (@ANI) January 12, 2024
10 साल में युवाओं को दिये खूब मौके
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत मराठी भाषा में की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र वीरों और खिलाड़ियों की भूमि है. मेजर ध्यानचंद ने हॉकी की स्टिक से जो जादू दिखाया, उसे हम भूल नहीं सकते. आज का भारत युवाओं के कंधे पर है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत को मैं युवाओं का भारत मानता हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दस साल में हमारी सरकार ने युवाओं के लिए खुला आसमान दिया है.
#WATCH | Nashik, Maharashtra: Addressing the Rashtriya Yuva Mahotsav at Tapovan Ground, Prime Minister Narendra Modi says, "Various great personalities of India are connected to Maharashtra… Lord Ram spent a long time in Nashik's Panchvati…" pic.twitter.com/vpX3ryuRmw
— ANI (@ANI) January 12, 2024