कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद अब समूचा विपक्ष एक साथ आता हुआ दिख रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए जहां कई विपक्षी दल एक साथ लड़ने की बात कह रहे थे लेकिन ममता बनर्जी की राह अलग नजर आ रही थी, लेकिन सोमवार को उन्होंने कांग्रेस पार्टी का साथ देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी मजबूत है वहां वह लादे और हम उसका साथ देंगे।
ममता बनर्जी ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद कहा है कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों में 200 सीटों पर मजबूती से लड़े, इसमें हम उसका साथ देंगे। उन्होंने कहा, “मैं कोई जादूगर नहीं हूं जो यह बता सकूं कि 2024 में क्या होगा।” उन्होंने कहा कि जहां भी क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं, वहां बीजेपी नहीं लड़ पा रही है। जो पार्टी जिस राज्य में मजबूत है, वहां वह बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़े। सभी को लेवल प्लेइंग फील्ड मिलनी चाहिए और इस तरह से हम बीजेपी को हरा सकेंगे।
#WATCH जहां भी कोई क्षेत्रीय राजनीतिक दल मजबूत है वहां भाजपा नहीं लड़ सकती। जो दल किसी क्षेत्र विशेष में मजबूत हैं, उन्हें मिलकर लड़ना चाहिए…मैं कर्नाटक में कांग्रेस का समर्थन कर रही हूं लेकिन उसे बंगाल में मेरे खिलाफ नहीं लड़ना चाहिए: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी pic.twitter.com/frZSTmwkaA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
कर्नाटक चुनाव परिणाम को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि वहां के लोग बीजेपी की सरकार से हताश और परेशान थे और इसी के खिलाफ उन्होंने कांग्रेस को बहुमत दिया। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है। कांग्रेस ने 224 सीटों में से 135 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी केवल 66 सीटें ही जीत सकी और किंगमेकर बनने का सपना पाले जेडीएस मात्र 19 सीटों पर ही जीत पायी और 4 सीटें अन्य व निर्दलियों के हिस्से में गईं।