G20 समिट को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है और अब एक-एक कर विदेशी मेहमान भारत आने लगे हैं। इसी बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) न्यूज की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा भारत पहुंच चुकी हैं। क्रिस्टालिना जब यहां एयरपोर्ट पर उतरी तो उनका भव्य स्वागत किया गया। क्रिस्टालिना भारत में G20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंची। इस दौरान उनके स्वागत समारोह में की तैयारियों में डांस कर रही टीम के साथ वे भी डांस करने लगी। इस वीडियो को देख आपको खूब मजा आएगा।
Arrived in New Delhi for the #G20India Leaders's Summit. I'm looking forward to fruitful discussions with world leaders on how countries can come together to solve our pressing global challenges. https://t.co/9GqoIZh8TJ
— Kristalina Georgieva (@KGeorgieva) September 7, 2023
IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर ने ओडिया गाने पर किया डांस
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा कि संबलपुरी बीट्स पर खुद को रोक पाना काफी मुश्किल है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा जी20 समिट में भाग लेने के लिए भारत पहुंची हैं। इस दौरान उनका स्वागत संबलपुरी गाने और डांस के साथ किया गया। बता दें कि वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है वह ओडिया भाषा में हैं। इसलिए धर्मेंद्र प्रधान ने #OdiaPride भी पोस्ट में इस्तेमाल किया है। इस वीडियो में कुछ लड़कियां स्वागत समारोह में डांस करती दिख रही हैं।
Difficult to resist #Sambalpuri beats .
MD International Monetary Fund Ms. @KGeorgieva arrives in India for #G20 summit to a #Sambalpuri song and dance welcome . #OdiaPride pic.twitter.com/4tx0nmhUfK
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 8, 2023