मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। सरकार का कहना है कि हम 176 के तहत चर्चा के लिए तैयार हैं। वहीं विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि नियम 267 के तहत चर्चा हो।
Lok Sabha adjourned till 2pm amid sloganeering in the House over the Manipur situation.
— ANI (@ANI) July 31, 2023
पीयूष गोयल ने कही ये बात
विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि हम मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। रोज सदन नहीं चलने देना विपक्ष की राजनीति है। पीयूष गोयल ने दोपहर 2 बजे से मणिपुर पर चर्चा की मांग की थी।
#WATCH | Leader of the House in Rajya Sabha, Piyush Goyal says "We want discussions on Manipur to take place in Parliament today at 2 pm. They (Opposition) are trying to misuse the liberty given to the members. The govt is ready to discuss Manipur, but they (Opposition) have… pic.twitter.com/Bs37pxMbD8
— ANI (@ANI) July 31, 2023
क्या आज पेश हो सकता है दिल्ली अध्यादेश बिल?
बता दें कि आज लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल को भी पेश होना था और इस बिल को लोकसभा सांसदों को वितरित कर दिया गया था। मोदी सरकार पहले ही इस बिल पर मुहर लगा चुकी है। बताया जा रहा है कि सरकार ने बिल के नियमों कुछ बदलाव किए हैं। वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार इस विधेयक का विरोध कर रही है। देखना ये होगा कि क्या ये बिल आज पेश हो पाता है या नहीं।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि संसद में केवल उन मामलों को ही पेश किया जाएगा, जो पहले से लिस्ट में सूचीबद्ध हैं। जब अध्यादेश विधेयक सूची में होगा, तो हम इसकी सूचना देंगे। कानून मंत्री के बयान से ऐसा लग रहा है कि आज अध्यादेश नहीं लाया जाएगा। लेकिन जिस तरह की राजनीतिक हलचल दिख रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार आज अध्यादेश को ला सकती है।
इस मामले पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि जब बिल (दिल्ली अध्यादेश विधेयक) आएगा तब आपको बताएंगे। आज व्यवसायों की सूची में इसका उल्लेख नहीं है तो आज बिल नहीं आएगा। 10 कार्य दिवस के अंदर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।