दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दोनों चुनाव हार गए हैं। यह आम आदमी पार्टी के लिए अब तक की सबसे बड़ी हार मानी जा रही है।
🔹 मनीष सिसोदिया की हार (जंगपुरा सीट)
➡ बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने सिसोदिया को 600 वोटों से हराया
➡ 2020 में पटपड़गंज सीट से जीतने वाले सिसोदिया ने इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए
➡ सिसोदिया फिलहाल शराब नीति मामले में जेल में हैं, फिर भी उन्होंने चुनाव लड़ा था
#DelhiElectionResults | After the completion of the 7th round of voting in Jangpura Constituency, BJP’s Tarvinder Singh Marwah is leading against AAP's Manish Sisodia by a margin of 240 votes, as per Election Commission pic.twitter.com/zgyzr1PfzY
— ANI (@ANI) February 8, 2025
🔹 अरविंद केजरीवाल की हार (नई दिल्ली सीट)
➡ बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को करारी शिकस्त दी
➡ 2013 से लगातार इस सीट से जीतते आ रहे थे केजरीवाल
➡ कांग्रेस के संदीप दीक्षित भी मैदान में थे, लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे
AAP को बड़ा झटका, दिल्ली में बीजेपी की वापसी!
27 साल बाद बीजेपी को बहुमत: दिल्ली में 1998 से बीजेपी सत्ता से बाहर थी, अब वापसी हो रही है
केजरीवाल की व्यक्तिगत हार: वह न सिर्फ मुख्यमंत्री थे, बल्कि पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा भी थे
सिसोदिया की हार से AAP कमजोर: सिसोदिया पार्टी के सबसे बड़े रणनीतिकार माने जाते थे