लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा के बागी विधायक मनोज पांडे आज आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो गए. मनोज पांडे रायबरेली के ऊंचाहार के विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव में उन्होंने क्रॉस वोटिंग कर सपा से बागी होने का संकेत दे दिया था. इसके साथ ही उन्होंने मुख्य सचेतक के पद से भी इस्तीफा दे दिया था. वह पिछले दो महीने से सपा से दूरी बनाए हुए थे.12 मई को चुनावी रैली के लिए रायबरेली पहुंचे अमित शाह ने मनोज पांडे के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी.आज रायबरेली में बीजेपी की चुनावी जनसभा के दौरान विधायक मनोज आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो गए.
बीजेपी में शामिल होते ही चुनावी मंच पर अमित शाह के बगल में बैठे विधायक मनोज पांडे अचानक भावुक हो गए. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले बागी विधायक मनोज पांडे की अचानक आंखें भर आईं.सामने आए वीडियो में उनको भावुक होते देखा जा सकता है.ऐसी अटकलें थीं कि वह आरबी से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन उनकी जगह दिनेश सिंह को टिकट दे दिया गया.
बता दें रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बीजेपी के दिनेश सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. इस बीच सपा विधायक ने भी पाला बदल लिया है. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार 12 मई को रायबरेली में एक रैली को संबोधित करने के बाद सपा के बागी विधायक मनोज पांडे के आवास पर गए थे. उनके साथ बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूज थे. केंद्रीय गृहमंत्री ने पांडे और बीजेपी उम्मीदवार के साथ बंद कमरे में बैठक की और दोनों के बीच मतभेद दूर करने की भी कोशिश की थी. माना जा रहा था कि शाह ने दोनों नेताओं के साथ रायबरेली में चुनाव जीतने की रणनीति पर भी चर्चा की.
शाह के बगल में बैठकर भावुक हुए मनोज पांडे
कहा जा रहा है कि मनोज पांडे रायबरेली से लोकसभा टिकट के इच्छुक थे और जब उनकी जगह पर उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी दिनेश प्रताप सिंह को टिकट मिला तो वह नाराज हो गए. लेकिन शाह से मिलने के बाद उनकी नाराजगी दूर हो गई है. आज मंच पर वह भावुक होते हुए भी नजर आए. बता दें कि रायबरेली में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है.