गुजरात के वडोदरा जिले के कोयली इलाके में सोमवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में एक भीषण विस्फोट हुआ। यह विस्फोट रिफाइनरी के स्टोरेज टैंक में हुआ, जिसके कारण एक बड़ी आग लग गई। विस्फोट के बाद आसपास के इलाके में भारी धुआं फैल गया, जो कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं, और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि, अभी तक विस्फोट से हुए नुकसान और नुकसान की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस विस्फोट के कारण रिफाइनरी परिसर में कुछ गंभीर सुरक्षा चिंताएं उत्पन्न हुई हैं, और अधिकारियों ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल
आग लगने के बाद आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल है। आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कंपनी के स्थानीय अधिकारी मौके पर
वडोदरा के जिला कलेक्टर बिजल शाह ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब 3.50 बजे हुआ है। वडोदरा के कोयली इलाके में स्थित IOCL रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भारत सरकार का उपक्रम है। आग लगने के घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय अधिकारी मौजूद हैं।
#WATCH | Vadodara, Gujarat: Workers evacuate amid rising smoke after a blast occurred at IOCL refinery in Koyali. More details awaited. pic.twitter.com/O1aNAoz5u4
— ANI (@ANI) November 11, 2024
करीब 20 साल पहले भी हुआ था ऐसा धमाका
यह घटना करीब 20 साल पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की गुजरात रिफाइनरी में हुए एक बड़े विस्फोट के बाद हुई है। साल 2005 की घटना में 13 लोग घायल हो गए थे। यह विस्फोट फ्लूइड कैटेलिटिक क्रैकर (FCC) प्लांट में करीब 10:30 बजे हुआ था। इसके बाद आग लग गई थी।