आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में शुक्रवार को एक कंटेनर वाहन और मिनी ट्रक की टक्कर होने से हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब पांच बजे सीतानापल्ली में घटी। दोनों वाहनों के चालकों और तीन अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय एक वाहन में दस लोग सवार थे, जबकि दूसरे वाहन में एक चालक और एक सहायक था। मामले की जांच की जा रही है।
मछलीपट्टनम के डीएसपी सुभानी ने कहा, “लकड़ी के लट्ठे ले जा रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय मिनी ट्रक कंटेनर लॉरी से टकरा गया। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।”
#WATCH कृष्णा, आंध्र प्रदेश: क्रुथिवेन्नु मंडल के सीतानपल्ली गांव में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। pic.twitter.com/DmGtqMEp7p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
मिनी ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त
इस हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मिनी ट्रक और कंटेनर दोनों का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है। हादसे की वजह मिनी ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही या जल्दबाजी को माना जा रहा है। यहां एक ट्रैक्टर लकड़ी के लट्ठे लेकर जा रहा था। इस ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के लिए मिनी ट्रक के ड्राइवर ने अपना वाहन विपरीत लेन में डाल दिया, लेकिन सामने से आ रहे कंटेनर पर ध्यान नहीं दिया। वह समय रहते ट्रैक्टर को ओवरटेक नहीं कर सका। ऐसे में मिनी ट्रक सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गया। टक्कर काफी तेज रफ्तार में आमने-सामने हुई। इस वजह से हादसे का शिकार हुए 12 लोगों में 6 की मौत हो चुकी है और अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।