उत्तर प्रदेश के फूलपुर में सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जनसभा की। उन्होंने मंच से सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपने कभी कांग्रेस तो कभी सोशलिस्ट पार्टी। तो कभी जनता दल तो कभी जनता पार्टी तो कभी समाजवादी पार्टी। मेरे अजीज, दोस्तों और बुजुर्गों हमने कुछ हसिल नहीं किया। जिसको आपने वोट दिया, आपने उनकी किस्मत बदल दी। जिसको आपने वोट दिया। उनको आपने लखनऊ की गद्दी पर बैठा दिया तो कभी आपने दिल्ली में बैठा दिया।
उन्होंने आगे कहा कि आपने अपना वोट जिन्हें दिया वो तो आपकी दुअाओं से कामयाब हो गए और सब मिलकर आपको बरबाद करने की कोशिश करने लगे। मेरी आपसे गुजारिश है कि 25 तारीख के दिन आप अपने वोट का सही इस्तेमल करिए। पीडीएम इसलिए बनाया गया है। ताकी पिछला और मुसलमानों की एक सियासी ताकत उत्तर प्रदेश में उभारे। जब एक सियासी खाई को पाटकर एक लीडर नहीं निकलेगा तब तक हम सिर्फ वोट देने वाले बनकर रह जाएंगे।
कहा कि हम एक एटीएम की मशीन बन चूके हैं। जिसमें कोई भी आकर पासवर्ड बदल देता है। मैं कह रहा हूं कि आप महिमा पटेल के लिफाफे के निशान पर मत देकर साथ दिजिए। यह असदउद्दीन ओवाईसी और पल्लवी पटेल का है।
#WATCH | Addressing a public meeting in Uttar Pradesh's Phulpur, MP & AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "You voted for Congress, Socialist Party, Janta Dal, Janta Party and Samajwadi Party till now but you got nothing and to whom you voted for, you changed their destiny. You let… pic.twitter.com/WvXK1I4zpQ
— ANI (@ANI) May 24, 2024
कहा कि आपको डरने की जरूरत नहीं है। उम्मीद की बुनियाद पर आप वोट दिजिए। वोट आपकी अमानत है याद रखिए और इसका सही इस्तेमाल करिए। यकीनन तीसरी बार इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे।
बता दें कि अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता और समाजवादी पार्टी से विधायक पल्लवी पटेल अब ‘पीडीएम’ (पिछड़ा दलित मुस्लिम) के जरिए लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों को हराएंगी। समाजवादी पार्टी के पीडीए के मुकाबले पल्लवी की पिछड़ा दलित व मुस्लिम नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश है। इसके लिए उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी से हाथ मिलाया है।