पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी के अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा सहित कई बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की है।
कांग्रेस, भ्रष्टाचार की पहचान बन गई: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर के भाई-बहनों ने पीएम मोदी की गांरटी पर भरोसा जताया। वहीं,कांग्रेस ने गरीबों को नजरअंदाज किया। आपने विकसित भारत की नींव मजबूत की। हमारी सरकार ने गरीबों का उसका हक दिलाया है।
#WATCH | Chhattisgarh: Addressing a public rally in Bastar, Prime Minister Narendra Modi says, "Chhattisgarh has left no stone unturned in giving its blessings to me…You have come here in such large numbers to bless us today. You people have not only formed the BJP government… pic.twitter.com/Z24wnrQFJc
— ANI (@ANI) April 8, 2024
कांग्रेस सरकार में बीमारी की टीका आने में दशकों लग जाते थे। लेकिन मोदी सरकार में गरीबों को न सिर्फ मुफ्त वैक्सीन मिला बल्कि उन्हें मुफ्त राशन भी मिला। कांग्रेस, भ्रष्टाचार की पहचान बन गई है।
मैंने कांग्रेस की लाइसेंस बंद कर दी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, आजादी के बाद कांग्रेस को लगता था कि उन्हें भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिला हुआ है। मैंने कांग्रेस की लाइसेंस ही बंद कर दी। इसी लिए वो मोदी को गाली देते हैं।
#WATCH | Chhattisgarh: Addressing a public rally in Bastar, PM Narendra Modi says, "After independence, Congress thought that it had the license to loot the country but after coming to government in 2014, Modi has cancelled the loot license of Congress and Modi was able to cancel… pic.twitter.com/YLAf5C10I1
— ANI (@ANI) April 8, 2024
उन्होंने आगे कहा,”मोदी ने जब घोटालेबाजों का रास्ता रोका, जब बिचौलियों की कमाई बंद की, तबसे इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ये मोदी पर भड़के हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर आज कड़ी कार्रवाई हो रही है। यहां के युवाओं को जिन्होंने धोखा दिया है, उनकी तेजी से जांच चल रही है।”
कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि मैंने कांग्रेस की लूट की इस व्यवस्था को बंद कर दिया है। भाजपा सरकार ने अपने 10 साल में 34 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं। आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी कि उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है। 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी ने जब घोटालेबाजों का रास्ता रोका, जब बिचौलियों की कमाई बंद की, तबसे इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ये मोदी पर भड़के हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर आज कड़ी कार्रवाई हो रही है। यहां के युवाओं को जिन्होंने धोखा दिया है, उनकी तेजी से जांच चल रही है।’
#WATCH | Chhattisgarh: Addressing a public rally in Bastar, PM Narendra Modi says, "…I am working 24X7 for 2047. 'Jinko kisi ne nahi poochha unko Modi ne pooja hai. Modi aaram karne ke liye nahi, kaam karne ke liye paida hua hain'. My aim is to make the country developed…"… pic.twitter.com/hxXOhQeO37
— ANI (@ANI) April 8, 2024
भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटा विपक्ष: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, मैं कहता हूं भ्रष्टाचार से देश को बचाओ, वो (विपक्ष) कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। आज के समय विपक्षी गठबंधन चुनावी रैली नहीं कर रहे बल्कि विपक्षी नेताओं को बचाने में जुटे हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया है उसमें मुस्लिम लीग की छाप दिखती है।
#WATCH | Chhattisgarh: Addressing a public rally in Bastar, PM Narendra Modi says, "…After many decades the country has seen a stable and strong government of BJP. The biggest priority of our government was the welfare of the poor. After independence, Congress government… pic.twitter.com/HBYpVyjqxZ
— ANI (@ANI) April 8, 2024
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता का किया धन्यवाद
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में देश कहां से कहां पहुंचा है। देश ने कितनी प्रगति की है और उसमें आप सबका जो साथ मिला है, मैं उसके लिए आप सबका आभार व्यक्त करने भी आया हूं। आप लोगों ने यहां सिर्फ भाजपा सरकार ही नहीं बनाई, बल्कि विकसित भारत की आधारशिला भी मजबूत की है।
हमारी सरकार ने गरीबों को उनका हक दिया: पीएम मोदी
मैंने ठाना कि जब तक गरीब की हर चिंता दूर नहीं कर दूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा। हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उनका हक दिया। सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।
#WATCH | Chhattisgarh: Addressing a public rally in Bastar, PM Narendra Modi says, "The poor people of the country are saying today "Kharch kam karaye, bachat badaye baar baar, phir ek baar Modi sarkar…"#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/9u90Zbgtwb
— ANI (@ANI) April 8, 2024
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को बताया शाही परिवार
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब नाराज होकर ये लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर चलता है, मैं इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मोदी के लिए तो मेरा भारत, मेरा परिवार है। मैं अपने देश को, अपने परिवार को लूटपाट से बचाने में जुटा हूं। ये मोदी को कितनी भी धमकियां दे दें, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा। ये मोदी की गारंटी है। 500 साल बाद ये सपना पूरा हुआ, तो इसकी सबसे अधिक खुशी प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को होना बहुत स्वाभाविक है लेकिन कांग्रेस और INDI गठबंधन राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता ठुकरा दिया। कांग्रेस के जिन नेताओं ने इस कदम को गलत बताया, उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। ये दिखाता है कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है।
#WATCH | Chhattisgarh: Addressing a public rally in Bastar, PM Narendra Modi says, "The royal family of Congress rejected the invitation of the Pran Pratishtha ceremony of Ram Mandir. Congress leaders who called this step wrong were expelled from the party… this shows that… pic.twitter.com/f1xDjX1bSg
— ANI (@ANI) April 8, 2024