नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बीच मदुरै अधीनम के प्रमुख पुजारी, श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा है कि अगले साल 2024 में भी नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में लौटना चाहिए. स्वामीगल नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी को ‘सेंगोल’ पेश करेंगे.
मदुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी रविवार 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी को राजदंड ‘सेंगोल’ प्रदान करेंगे. स्वामीगल ने कहा कि पीएम मोदी को विश्व स्तर पर सराहना मिल रही है और देशवासियों को उन पर गर्व है.
स्वामीगल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, “पीएम नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें दुनिया भर में तारीफ मिली. वह सभी लोगों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. अगले साल 2024 में उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनना है. हम सभी उन पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं क्योंकि दुनियाभर के नेता हमारे प्रधानमंत्री की सराहना कर रहे हैं.”
उन्होंने यह भी कहा, “मैं पीएम मोदी से मिलूंगा और नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर उन्हें राजदंड ‘सेंगोल’ भेंट करूंगा.” इस ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ को 14 अगस्त, 1947 को पंडित जवाहरलाल नेहरू को प्रदान किया गया था और यह अंग्रेजों से भारत में सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में दिया गया था. अब यह ‘सेंगोल’ पीएम मोदी को 28 मई को सौंपा जाएगा.
वुम्मिदी बंगारू ज्वैलर्स के चेयरमैन वुम्मिदी सुधाकर, जिन्होंने ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ को तैयार किया था, ने कहा, “हमने ‘सेंगोल’ को तैयार किया है. इसे बनाने में हमें एक महीने का वक्त लगा है. यह सिल्वर और गोल्ड प्लेटेड से तैयार किया गया है. मैं तब 14 साल का लड़का था… हम पीएम नरेंद्र मोदी के बहुत आभारी हैं.”
अब रविवार को इतिहास उस समय फिर दोहराएगा जब नया संसद भवन देश को समर्पित किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी को राजदंड ‘सेंगोल’ प्रदान किया जाएगा और वह इसे नए संसद भवन में स्थापित करेंगे. इसे लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित किया जाएगा. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी इसी ‘सेंगोल’ को 1947 में 14 अगस्त की रात अपने आवास पर कई नेताओं की उपस्थिति में स्वीकार किया था. हालांकि तब इसे इलाहाबाद संग्रहालय की नेहरू गैलरी में रख दिया गया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सन 47 की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ’14 अगस्त, 1947 की रात को जवाहरलाल नेहरू ने तमिलनाडु में थिरुवदुथुराई अधीनम (मठ) के अधीम (पुजारियों) की ओर से ‘सेंगोल’ दिया गया, तब इसके जरिए अंग्रेजों ने भारतीयों के हाथों में सत्ता हस्तांतरित की थी.” प्रधानमंत्री मोदी ने अब आजादी के अमृत काल के राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में सेंगोल को अपनाने का फैसला लिया. अमित शाह ने कहा कि ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ के लिए संसद भवन ही सबसे पवित्र स्थान है.