लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. आज सभी की नजर सदन पर है, क्योंकि सत्ता पक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेता एक-एक करके संबोधित कर रहे हैं. पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर वार किया. उसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर पलटवार किया और अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बारी है. वह सदन को संबोधित कर रहे हैं.
अमित शाह ने कहा, गौरव गोगोई का पूरा भाषण सुनने के बाद मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ये अविश्वास प्रस्ताव केवल और केवल भ्रांति पैदा करने के लिए लाया गया है. ये जनता की ईच्छाओं का प्रतिबिंब नहीं है.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah on no-confidence motion debate in Lok Sabha
"There is not a no-confidence in the PM and this government in the country…This no-confidence motion has been brought only to create a delusion" pic.twitter.com/LEjkJI7ufi
— ANI (@ANI) August 9, 2023
अमित शाह ने कहा कि कई बार सरकारों का बहुमत जानने के लिए विपक्ष के लोग ये प्रस्ताव लाते हैं. ये अविश्वास प्रस्ताव का उदेश्य जनता में भ्रांति खड़ी करने के लिए है. अल्पमत का सवाल ही नहीं है और जनता में भी विश्वास है. 30 साल के बाद पहली बार इस देश की जनता ने पूर्ण बहुमत देने का काम किया.
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी 24 घंटे में से 17 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री हैं. 9 साल में 50 से ज्यादा ऐसे फैसले लिए हैं जो ऐतिहासिक फैसले हैं. लगभग 30 साल से इस देश की राजनीती भ्रष्टाचार और परिवारवाद से ग्रसित थी. भ्रष्टाचार-परिवारवाद की राजनीति से मोदी जी ने देश को आजाद किया है.
#AWTCH | After Independence, PM Modi's govt is only there which won the trust of most of the people. PM Modi is the most popular leader among the public…PM Modi works tirelessly for the people of the country. He works continuously for 17 hours a day, without taking a single… pic.twitter.com/BMsO7wXTTL
— ANI (@ANI) August 9, 2023
गृह मंत्री ने कहा, UPA कैसे भी सत्ता हासिल करती है. कई बार संकट में होने पर गठबंधन का चरित्र जाहिर होता है. जनता सब देखती है. एक वोट से हमारी सरकार गिर गई थी. लेकिन एक बार फिर बड़े बहुमत के साथ अटल जी की सरकार देश में आई. एक ओर करोड़ों रुपया खर्च करके वोट खरीदने वाले लोग बैठे हैं, दूसरी ओर सिद्धांतों के लिए राजनीति करने वाले लोग बैठे हैं.
#WATCH | It has to be understood why they (UPA) were opposing Jan Dhan Yojana? Former PM Rajiv Gandhi had said that when Re 1 is sent from the Centre to the poor, only 15 paise reaches the beneficiary….But today, today entire amount reaches the poor: Union Home Minister Amit… pic.twitter.com/fk02pXbSkW
— ANI (@ANI) August 9, 2023
अमित शाह ने कहा, हम किसी का कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं करते है. किसी को कर्ज न लेना पड़े है ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए.
अमित शाह ने कहा कि इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया. वो गरीब कलावती के घर भोजन करने गए थे. उनकी सरकार 6 साल चली. वो कलावती को क्या घर, बिजली, अनाज क्या कांग्रेस ने दिया. हमारी सरकारी ने कलावती को घर, बिजली, अनाज दिया.
#WATCH | There is one member in this House who has been launched 13 times in politics. This member failed all 13 times. I have seen one launching when he went to meet a poor lady from Bundelkhand named Kalavati. But what did you do for her? House, ration, electricity were… pic.twitter.com/bvUpOA9CsS
— ANI (@ANI) August 9, 2023
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दूसरे दिन विपक्षी सांसदों की ओर से भारी हंगामा देखने को मिला. सोमवार को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद से उनका भाषण बहुप्रतीक्षित था, जो आज हुआ. उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर कई कड़े हमले किए और अडानी विवाद को भी सामने लाया. बाद में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी पर पलटवार किया.